रेवाड़ी: रेवाड़ी में बेखौफ बदमाश लगातार सरेराह वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बदमाशों ने कोर्ट से लौट रहे पिता-पुत्र पर तेजधार हथियार व लाठी डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों घायल हो गए, इन्हें पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र पर करीब 10 युवकों ने हमला किया था और इसके बाद वे फरार हो गए. आसपास के लोगों ने रेवाड़ी में पिता-पुत्र पर हमला की सूचना पुलिस को दी.
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल से कोर्ट की तारीख से अपने घर लौट रहे पिता पुत्र पर बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. वारदात को करीब 10 युवकों ने अंजाम दिया था. हमला करने के बाद बदमाश फरार हो गये. पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार हमले का कारण आपसी रंजिश है.
पढ़ें :Kurukshetra Crime News: फोन पर पैसे मांगने की धमकी देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, खुद को बताया लॉरेंस बिश्नोई का भाई
रेवाड़ी के खोल के रहने वाले रविंद्र नाम के युवक ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी है कि रविंद्र व उनके बेटे विकास की रेवाड़ी कोर्ट में किसी मामले को लेकर सुनवाई थी. दोनों मोटरसाइकिल पर कोर्ट से वापस घर जा रहे थे. इस दौरान रेवाड़ी के नारनौल रोड पर गांव हरी नगर फ्लाईओवर के पास मोटरसाइकिल पर आए युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया. सभी आरोपियों के हाथों में लाठी-डंडें थे.
रेवाड़ी में बदमाशों ने सरेराह पिता पुत्र को पीटा और फरार हो गए. रविंद्र के अनुसार आरोपी रितेश पोस्को एक्ट के मामले में जमानत पर है. वहीं आरोपी सोमपाल ने करीब 4 साल पहले उनके बेटे विकास पर हमला किया था. जिसकी एफआईआर खोल पुलिस थाना रेवाड़ी में दर्ज है. उस पर आरोपी जीता पर चाकू से हमला करने का भी आरोप है.
पढ़ें :हिसार में दुकानदार ने ग्राहक पर किया जानलेवा हमला, मुर्गे काटने वाली छूरी से काटा
रविंद्र ने बताया कि आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है. हमले में आरोपी ने उनकी मोटरसाइकिल को भी तोड़ दिया. उन्होंने कहा है कि आरोपियों ने देशी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी है. रामपुरा पुलिस थाना रेवाड़ी ने पीड़ित की शिकायत पर रितेश, सोमपाल, देवा पंडित, जीता, नीरज व 4 से 5 अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.