रेवाड़ी:राजकीय कॉलेजों में कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने नियमित किए जाने की मांग को लेकर रेवाड़ी के नेहरू पार्क में धरना दिया. इसके बाद एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने निकाली जन जागरण रथ यात्रा
एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने रेवाड़ी से जन जागरण रथ यात्रा की शुरुआत की है. एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने साथी लेक्चरर्स को तिलक लगाकर और लड्डू खिलाकर सफलता के लिए जन जागरण रथ यात्रा को रेवाड़ी से नारनौल रवाना किया. ये जन जागरण रथ यात्रा रेवाड़ी से निकाली गई है जो नारनौल पहुंचेगी. उसके बाद हरियाणा के सभी 22 जिलों से होते हुए अंत में चंडीगढ़ पहुंचेगी.
एक्सटेंशन लेक्चरर्स की सरकार को चेतावनी, देखें वीडियो 12 मार्च को सीएम आवास का घेराव
इसके बाद सभी एक्सटेंशन लेक्चरर्स अपनी मांगो को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने प्रमुखता से रखेंगे. एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने सरकार को चेतावनी दी ही. उन्होंने कहा कि अगर सरकार 10 मार्च तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो 12 मार्च को सभी एक्सटेंशन लेक्चरर्स सीएम आवास का घेराव करेंगे.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के प्रसिद्ध जंबो पराठे: 50 मिनट में 3 पराठे खाइये, 1 लाख का इनाम पाइये
एक्सटेंशन लेक्चरर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने कहा कि राजकीय कॉलेज में पिछले छह-सात साल से कार्य कर रहे हैं. उन्हें नौकरी में सुरक्षा प्रदान नहीं की गई. वो कई बार सरकार से गुहार लगा चुके हैं. जिसके कारण आगे होने वाली नई भर्ती से उनके बेरोजगार होने का खतरा बना हुआ है.
एक्सटेंशन लेक्चरर्स को नौकरी का खतरा
पूरे प्रदेश में लगभग 1800 एक्सटेंशन लेक्चरर्स कार्यरत हैं. इनमें से 1200 लेक्चरर्स ऐसे हैं जो ओवरएज हो चुके हैं. कहीं दूसरी जगह नौकरी के लिए आवेदन तक नहीं कर सकते. इसलिए हमारी मांग है कि एक्सटेंशन लेक्चरर्स की रेगुलर नीति बनाकर उनकी नौकरी को सुरक्षित किया जाए, ताकि उनका भविष्य अंधकार में ना रहे.