हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सर्व कर्मचारी संघ ने रेवाड़ी में किया प्रदर्शन, कई मुद्दों को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन - rewari employees union protest

रेवाड़ी में गुरुवार को सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर नगरपालिका कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ठेकेदारी प्रथा को जल्द समाप्त करे.

employees union protest in Rewari
employees union protest in Rewari

By

Published : Dec 26, 2019, 8:32 PM IST

रेवाड़ी: गुरुवार को सर्व कर्मचारी संघ की अगुवाई में नगरपालिका कर्मचारी संघ ने जिला सचिवालय पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान नगरपालिका के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.

बता दें कि कर्मचारी महाराणा प्रताप चौक स्थित नेहरू पार्क में एक मीटिंग कर सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनकी जायज मांगों पर गौर करने की मांग की है. कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.

सर्व कर्मचारी संघ ने रेवाड़ी में किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में सिरसा के डॉक्टर्स ने किया पैदल मार्च

कॉमरेड सत्यवीर ने बताया कि आने वाली 8 जनवरी को देश में तमाम ट्रेड यूनियनों द्वारा 12 सूत्री मांग पत्र को लेकर देशव्यापी हड़ताल की जा रही है. नगर पालिकाओं में बार-बार हड़ताल हुई और समझौते भी हुए, लेकिन उन्हें लागू नहीं किया जा रहा है.

उन्होंने ये भी कहा कि सरकार ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करें, ताकि सभी कर्मचारियों को स्थाई माना जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार जात पात धर्म पर गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द ही ठेकेदारी प्रथा को खत्म करना चाहिए नहीं तो ये देश के नागरिकों के लिए आने वाले समय में बड़ी समस्या बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details