रेवाड़ी:हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुरुवार को रेवाड़ी दौरे (Dushyant chautala in Rewari) पर रहे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने रेवाड़ी को करोड़ों रुपयों की सौगात दी. साथ ही दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला के 2024 में इनेलो का जजपा में विलय के ट्वीट पर भी प्रतिक्रिया दी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दिग्विजय चौटाला कुछ सोच-समझकर ही ट्वीट किया होगा. इस पर अमल किया जाएगा. साथ ही उन्होंने चाचा अभय चौटाला का नाम लिए बिना कहा कि लोग तो हमारा विलय बीजेपी में कराने की बात करते हैं.
वही डिप्टी सीएम ने स्थानीय उद्योगों में 75% युवाओं को रोजगार देने पर कहा कि पिछले 100 घंटों में 9 हजार से ज्यादा युवा हरियाणा लेबर पोर्टल पर अप्लाई कर चुके हैं. इसके अलावा उद्योगों में युवाओं को रोजगार देने को लेकर 4 राज्य सरकारें हमारे लेबर विभाग से संपर्क कर चुकी है. साथ ही डिप्टी सीएम ने हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनावों को जल्द कराने (Dushyant Chautala statement on panchayat elections) के लिए कोर्ट में जल्द सुनवाई कराने की याचिका डालने की बात कही. उन्होंने कहा कि जैसे ही मामले पर सुनवाई हो जाएगी राज्य में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Haryana) करवाए जाएंगे.