हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर गंभीर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, बोले- कोर्ट की सुनवाई खत्म होते ही होंगे चुनाव

रेवाड़ी में आज करोड़ों रुपयों की विकास योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पंचायती राज चुनाव जल्द कराने (Panchayat elections in Haryana) की बात कही. डिप्टी सीएम ने कहा कि कोर्ट में जल्द सुनवाई हो इसके लिए याचिका डालेंगे.

Dushyant Chautala statement on panchayat elections
Dushyant Chautala statement on panchayat elections

By

Published : Jan 20, 2022, 10:30 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुरुवार को रेवाड़ी दौरे (Dushyant chautala in Rewari) पर रहे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने रेवाड़ी को करोड़ों रुपयों की सौगात दी. साथ ही दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला के 2024 में इनेलो का जजपा में विलय के ट्वीट पर भी प्रतिक्रिया दी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दिग्विजय चौटाला कुछ सोच-समझकर ही ट्वीट किया होगा. इस पर अमल किया जाएगा. साथ ही उन्होंने चाचा अभय चौटाला का नाम लिए बिना कहा कि लोग तो हमारा विलय बीजेपी में कराने की बात करते हैं.

वही डिप्टी सीएम ने स्थानीय उद्योगों में 75% युवाओं को रोजगार देने पर कहा कि पिछले 100 घंटों में 9 हजार से ज्यादा युवा हरियाणा लेबर पोर्टल पर अप्लाई कर चुके हैं. इसके अलावा उद्योगों में युवाओं को रोजगार देने को लेकर 4 राज्य सरकारें हमारे लेबर विभाग से संपर्क कर चुकी है. साथ ही डिप्टी सीएम ने हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनावों को जल्द कराने (Dushyant Chautala statement on panchayat elections) के लिए कोर्ट में जल्द सुनवाई कराने की याचिका डालने की बात कही. उन्होंने कहा कि जैसे ही मामले पर सुनवाई हो जाएगी राज्य में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Haryana) करवाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-दिग्विजय चौटाला ने चाचा अभय चौटाला पर किया पलटवार, बोले-2024 में होगा इनेलो का जेजेपी में विलय

गौरतलब है कि डिप्टी सीएम ने गुरुवार को रेवाड़ी को करोड़ों की सौगात दी है. जिसके तहत 7.55 करोड़ रुपये की लागत से सुलखा से रेवाड़ी वाया भाड़ावास-जाटूवास तक बनने वाली नई सड़क का निर्माण कार्य, 1.17 करोड़ रुपये की लागत से राजगढ़ से आसरा का माजरा-भादौज (नंगली से भादौज) तक सडक का निर्माण कार्य, 1.36 करोड़ रुपये की लागत से कासौली से पीथनवास तक सड़क का निर्माण कार्य, 1.22 करोड़ रुपये की लागत से नारनौल-रेवाड़ी सडक से बवाना गुर्जर तक सडक का निर्माण कार्य,1.89 करोड़ रुपये की लागत से कालूवास से हरिजन बस्ती, गोकलगढ़ गांव व गिंदोखर की सीमा तक तथा बेरियावास से माजरा गुरदास तक सड़क का निर्माण कार्य, 97 लाख रुपये की लागत से गांव झाल तक (सुबाना-कोसली-नाहड़-कनीना सडक) से जुड़ी नई सड़क का निर्माण कार्य, जाटूसाना-गुडियानी से मुबारिकपुर चौक तक 1.40 करोड़ रुपये की लागत से नई सडक के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.

हरियाणा की विश्नसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details