रेवाड़ी:जिले के सरकारी हॉस्पिटल से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल बुधवार को एक गर्भवती महिला की हॉस्पिटल के बाहर ही डिलिवरी कराई गई. हैरान करने वाली बात यह है कि महिला की डिलिवरी के वक्त ना ही कोई हॉस्पिटल का स्टाफ मौजूद था और ना ही कोई डॉक्टर दिखाई दिया. इसके बावजूद हॉस्पिटल प्रशासन ने महिला मरीज के परिवारवालों पर ही देरी से उसे हॉस्पिटल लाने का दोष मढ़ दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक बीकानेर की रहने वाली सुषमा को बुधवार तड़के लेबर पेन शुरू हो गया था. महिला की सास ने बताया कि वे सुबह से ही एंबुलेंस को फोन कर रहे थे लेकिन एंबुलेंस ने पहुंचने में डेढ़ घंटे का वक्त लगा दिया. सुषमा की सास ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल आने के बाद वह सुषमा को भर्ती कराने के लिए अस्पताल में इधर-उधर भटकती रही लेकिन उसे नर्स या डॉक्टर नहीं मिले.