रेवाड़ी:हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए हरियाणा के लोग भी सरकार के साथ आगे आने लगे हैं. इस कड़ी में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए मशहूर हरियाणवी गायक मनु एमडी गुरुग्राम से एक जागरूकता साइकिल यात्रा निकाली है. इन दिनों प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ कई नई योजनाएं चला रही है.
नशे के खिलाफ हरियाणवी सिंगर एमडी सिंह
हरियाणा के गृह मंत्री बनने के बाद अनिल विज ने भी नशे के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था. उनकी ओर से नशे को खत्म करने के लिए प्रदेश में ऑपरेशन प्रहार लांच किया गया था. इस ऑपरेशन के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस ने बड़े पैमाने पर नशे की खेप जब्त की थी. साथ ही नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी.
नशे के खिलाफ हरियाणवी सिंगर एमडी की साइकिल यात्रा, देखें वीडियो हरियाणवी सिंगर ने निकाली साइकिल यात्रा
इसी कड़ी में अब साइकिल यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा का लोकप्रिय हरियाणवी गायक मन्नू देवन इसका नेतृत्व कर रहे हैं. इस साइकिल यात्रा में 100 से ज्यादा लोग हिस्सा ले रहे हैं. यात्रा के दौरान साइकिल के आगे और पीछे पोस्टर और बैनर लगे हैं.
ये भी पढ़िए:हरियाणा बजट 2020: जानिए सरकार से क्या है सिरसा की जनता की उम्मीदें ?
लोग जगह-जगह रुककर लोगों के नशे के दुष्परिणाम बता रहे हैं. साइकिल यात्रा को प्रदेश सरकार का भी सहयोग मिल रहा है. आयोजकों के अनुसार यात्रा में शामिल लोगों के ठहरने और खाने-पीने के लिए सरकार की ओर से सरकारी विश्राम गृह और विश्वविद्यालय में प्रबंध किए हैं. अब देखना होगा कि सरकार द्वारा लोगों को नशा त्यागने के लिए जागरूक करने के लिए चलाई गई ये साइकिल यात्रा लोगों पर कितना प्रभाव छोड़ पाती है.