हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Cyber Fraud in Rewari: अश्लील वीडियो बनाकर साइबर ठगों ने व्यापारी को लूटा

रेवाड़ी में व्यापारी के साथ ठगी (cyber fraud in rewari) का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने व्यापारी को पहले व्हाट्सअप कॉल किया फिर इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ लाखों रुपये की ठगी कर ली.

Cyber Fraud in Rewari
रेवाड़ी में व्यापारी के साथ ठगी

By

Published : Dec 27, 2022, 7:05 AM IST

Updated : Dec 27, 2022, 11:17 AM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी में साइबर ठगी का जाल (cyber fraud in rewari) लगातार बढ़ता जा रहा है. साइबर ठग अपने ही जाल में अलग-अलग तरह से लोगों को फंसाने की कोशिश करने में हुए हैं. वहीं खबर रेवाड़ी से है, जहां एक व्यापारी के साथ ठगी की गई. ठग ने व्यापारी को पहले व्हाट्सअप कॉल किया, फिर अश्लील वीडियो बनाकर ठग से 6.36 लाख रुपये लूट लिए. साइबर थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि जिले के एक व्यापारी को व्हाट्सअप कॉल कर उसका एडिटिंग के जरिए अश्लील वीडियो बनाया गया फिर इसके बाद घटना को अंजाम दिया (rewari crime news) गया.

साइबर क्राइम पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. थाना साइबर क्राइम को दी शिकायत में गांव कापड़ीवास के व्यापारी सुंदरपाल ने बताया कि जुलाई माह में उसके पास किसी अज्ञात लड़की का व्हाट्सअप पर बार-बार कॉल आया. जब उसने बात की तो लड़की ने उसका एडिट कर गंदा वीडियो बना लिया. जब उसने इस वीडियो को डिलीट करने के लिए कहा तो उसने 13 दिसम्बर को इसके एवज में रुपयों की मांग की. वह ब्लैकमेलिंग के चलते उसके बताए फोन-पे खाते में 1.36 लाख रुपये डाल दिए.

यह भी पढ़ें-आधार से साइबर ठगी, बिहार में बैठकर हरियाणा में जज के खाते से उड़ाये पैसे, आप भी हो जाएं सावधान

उसने सोचा कि मुसीबत से छुटकारा मिल गया है. लेकिन इसके बाद बंटी महोर नाम के एक यू-ट्यूबर का फोन आया. उसने कहा कि वीडियो डिलीट करने के लिए उसे 1.50 लाख रुपये प्रति वीडियो चुकाना होगा. वह फिर झांसे में आ गया और उसने उसके बताए एचडीएफसी बैंक में तीन वीडियो के 4.50 लाख रुपये डाल (Fraud with businessman in Rewari) दिये. इसके बाद उसने लड़की के जीमेल को डिलीट करने के लिए 4.50 लाख रुपये की मांग की और उसने अपने खाते की जानकारी भेज दी. यह खाता आईसीआईसीआई बैंक में संजू के नाम से है. उसमें भी उसने 50 हजार रुपये भेज दिए.

इसके बाद भी जब ठगों की लगातार रुपयों की डिमांड होती रही तो उसे समझ आया कि उसके साथ बहुत बड़ा फ्रॉड हो गया है. आरोपियों ने उससे कुल 6.36 लाख रुपये ठग लिए. तत्पश्चात उसने साइबार थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. पुलिस उन खातों की जानकारी जुटा रही है, जिनमें रुपये ट्रांसफर हुए (crime news haryana) थे.

Last Updated : Dec 27, 2022, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details