रेवाड़ी: रेवाड़ी में साइबर ठगी का जाल (cyber fraud in rewari) लगातार बढ़ता जा रहा है. साइबर ठग अपने ही जाल में अलग-अलग तरह से लोगों को फंसाने की कोशिश करने में हुए हैं. वहीं खबर रेवाड़ी से है, जहां एक व्यापारी के साथ ठगी की गई. ठग ने व्यापारी को पहले व्हाट्सअप कॉल किया, फिर अश्लील वीडियो बनाकर ठग से 6.36 लाख रुपये लूट लिए. साइबर थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि जिले के एक व्यापारी को व्हाट्सअप कॉल कर उसका एडिटिंग के जरिए अश्लील वीडियो बनाया गया फिर इसके बाद घटना को अंजाम दिया (rewari crime news) गया.
साइबर क्राइम पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. थाना साइबर क्राइम को दी शिकायत में गांव कापड़ीवास के व्यापारी सुंदरपाल ने बताया कि जुलाई माह में उसके पास किसी अज्ञात लड़की का व्हाट्सअप पर बार-बार कॉल आया. जब उसने बात की तो लड़की ने उसका एडिट कर गंदा वीडियो बना लिया. जब उसने इस वीडियो को डिलीट करने के लिए कहा तो उसने 13 दिसम्बर को इसके एवज में रुपयों की मांग की. वह ब्लैकमेलिंग के चलते उसके बताए फोन-पे खाते में 1.36 लाख रुपये डाल दिए.