हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

24 अक्टूबर को हरियाणा में मतगणना, रेवाड़ी में काउंटिंग के लिए बनाई गई 14-14 टेबल - कोसली विधानसभा क्षेत्र

सुबह 8 बजे पूरे प्रदेश में मगणना शुरू हो जाएगी. रेवाड़ी की तीनों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14-14 काउंटिंग टेबल लगाई जाएंगी

रेवाड़ी में काउंटिंग के लिए बनाई गई 13-13 टेबल

By

Published : Oct 23, 2019, 10:49 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 की मतगणना गुरुवार यानी की 24 अक्टूबर को होगी. काउंटिंग के लिए प्रशासन की तैयारी पूरी की जा चुकी है. रेलाड़ी जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना रेवाड़ी के राजकीय कन्या महाविद्यालय में की जाएगी.

24 अक्टूबर को हरियाणा में मतगणना
जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह 8 बजे पूरे प्रदेश में मगणना शुरू की जाएगी. रेवाड़ी की तीनों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14-14 काउंटिंग टेबल लगाई जाएंगी. यशेंद्र सिंह ने लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में जिले के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ मतगणना प्रक्रिया के लिए कर्मियों की रेंडमाइजेशन करवाई. साथ ही बाल भवन में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगाए गए मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

काउंटिंग के लिए लगाई गई 14-14 टेबल
बता दें कि रेवाड़ी और बावल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-18 में होगी. जिसमें ईवीएम काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग 18 राउंड और बावल विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग 19 राउंड में की जाएगी. वहीं कोसली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जैन सीनियर सकैण्डरी स्कूल रेवाड़ी में होगी. जिसमें 14 टेबल मतगणना के लिए लगाई गई हैं और 20 राउंड में वोटिंग होगी.

ये भी पढ़िए:5 बूथों पर हुई री पोलिंग, उचाना कलां के बूथ नंबर 71 पर सबसे ज्यादा 90.7% पड़े वोट

स्ट्रांग रूम की होगी कंट्रोलिंग

उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने बताया कि मतगणना केंद्र के अंदर किसी को भी मोबाइल फोन नहीं लेकर जाने दिया जाएगा. ऐसे में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ अपना मोबाइल फोन बाहर छोड़कर ही आएंगे. उन्होंने कहा की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. साथ ही उन कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए एक स्पेशल कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे. उसके अलावा जहा ईवीएम रखी गई हैं उन कमरों की खिड़कियों पर भी ईंटों की दिवार बनवाकर पूरी तरह ढक दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से तीन लेयर वाला सुरक्षा कवच बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details