रेवाड़ी: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हरियाणा में सरकार ने 200 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी है. इस रोक के बाद भी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. रेवाड़ी में माता शीतला मंदिर के मेले में सैंकड़ों की सख्या में भक्त पहुंचे. बता दें कि हरियाणा कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर चुका है.
होली के बाद मनाया जाता है पर्व
होली पर्व के एक सप्ताह बाद मनाए जाने वाले इस पर्व को बासौदा के नाम से प्रदेश में जाना जाता है. इन दिन महिलाएं पकवान के तौर पर मीठे गुलगुले व मीठे चावल पकाकर रख देती है और अगली सुबह उठ कर उन्हीं पकवान को माता शीतला मंदिर पहुंचकर भोग लगाती हैं. माता शीतला मंदिर में सैंकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचे.