हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस को कोसली में लगा बड़ा झटका ! सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन - haryana upcoming elections

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. रेवाड़ी के कोसली क्षेत्र से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है. इन कार्यकर्ताओं को खुद सूबे के कृषि मंत्री ने पटका पहनाकर पार्टी ज्वाइन करवाई.

कांग्रेस को बड़ा झटका

By

Published : Sep 5, 2019, 11:23 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में किसी भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता पार्टी छोड़ते हैं तो उस पार्टी को नुकसान तो झेलना पड़ता ही है. कांग्रेस जहां आपस में लड़ती दिख रही है वहीं अब पार्टी के कार्यकर्ता भी रूठकर बीजेपी में शामिल होने लगे हैं. गुरुवार को रेवाड़ी के कोसली से सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.

बता दें कि जिस कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा, उस कार्यक्रम में सूबे के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ मौजूद रहे. उन्होंने खुद सभी पार्टी ज्वाइन करने वाले कार्यकर्ताओं को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया.

कांग्रेस को कोसली में लगा बड़ा झटका, देखें वीडियो

जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि जब इंदिरा जी ने 1971 की लड़ाई में विजय हासिल की थी तब पूरे देश ने उनपर गर्व किया था, लेकिन एमरजेंसी लागू करके उन्होंने लोगों की नसे कटवाने का काम किया था, तब पूरा देश उनके खिलाफ हुआ और परिणाम भी दिए.

अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर जीत हासिल कर लोगों का दिल जीतने का काम किया और अब मोदी जी ने अनुच्छेद 370 हटाकर पूरे भारत को एक धारा से जोड़ने का काम किया है.

उन्होंने हरियाणा कांग्रेस में हुए बदलाब पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सामने वाली टीम जब मजबूत होती है, तो मुकाबले में मजा आता है. कांग्रेस को जो काफी समय पहले कर देना चाहिए था वो अब चुनाव के नजदीक आकर किया है. ओपी धनखड़ ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी में एकजुटता आए और वो एक होकर चुनाव लड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details