रेवाड़ी:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेवाड़ी जिले को 117 करोड़ 41 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है. जिसमें 87 करोड़ 11 लाख रुपये की 4 परियोजनाओं के उद्घाटन व 30 करोड़ 29 लाख रुपये की 4 परियोजनाओं के शिलान्यास शामिल हैं.
जिला सचिवालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने बिना भाई भतीजावाद भेदभाव के सभी इलाकों में समान रूप से विकास कार्य कराए हैं.
ये भी पढ़ें-हॉकी खिलाड़ियों के झाडू लगाने का मामला, खेल मंत्री ने हरियाणा हॉकी एसोसिएशन की मान्यता रद्द करने की मांग की