रेवाड़ी नगर परिषद में बुधवार सुबह सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की. सीएम फ्लाइंग की इस कार्रवाई से नगर परिषद में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम को मौके पर कुछ कर्मचारी हाजिर मिले और कुछ गैरहाजिर. दरअसल सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी नगर परिषद कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारी सुबह के वक्त ड्यूटी पर टाइम पर नहीं पहुंचते.
ये भी पढ़ें- भिवानी समाज कल्याण विभाग में सीएम फ्लाइंग की रेड, 2 कर्मचारी मिले नदारद, जरूरतमंदों की कई फाइलें मिलीं पेंडिंग
कर्मचारियों के वक्त पर कार्यालय नहीं पहुचने की वजह से लोगों को कई-कई घंटे इंतजार करना पड़ता है. इस सूचना पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने बुधवार सुबह छापेमारी की और एक-एक दफ्तर की तलाशी ली. कई दफ्तर ऐसे थे. जहां कुर्सियां खाली थी. खाली मिले दफ्तरों की सीएम फ्लाइंग ने वीडियोग्राफी भी कराई है. मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम को 11 कर्मचारी नदारद मिले. जिनकी रिपोर्ट बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए मुख्यालय भेज दी गई है.
बता दें कि हरियाणा सरकार ने रेवाड़ी नगर परिषद में कार्यकारी अधिकारी को एडिशनल चार्ज दिया हुआ है. सीएम फ्लाइंग की टीम के मुताबिक इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि रेवाड़ी नगर परिषद में छापेमारी के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट साथ रहे. छापेमारी में यहां 11 कर्मचारी गैर हाजिर मिले, जबकि कौशल रोजगार निगम के तहत लगे सभी 21 कर्मचारी हाजिर पाए गए.
ये भी पढ़ें- Rewari Crime news: लिफ्ट देना इंजीनियर को पड़ा महंगा, बदमाश फिल्मी स्टाइल में कार व लैपटॉप लूटकर हुए फरार
रेवाड़ी नगर परिषद में 40 से ज्यादा कर्मचारी हैं. जिनमें से कुछ ऑफिस में लेट पहुंचते हैं. जिसकी वजह से लोगों को नगर परिषद में काफी इंतजार करना पड़ता है. इसी सूचना पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने ये कार्रवाई की. मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने पेंडिंग कामों की भी रिपोर्ट बनाई है. सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची के मुताबिक आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.