रेवाड़ी: रेवाड़ी: रेवाड़ी में आरटीओ ऑफिस में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की कार्रवाई से आज हड़कंप मच गया. मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित जिला परिवहन प्राधिकरण ऑफिस में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 32 में से 8 कर्मचारी नदारद मिले. साथ ही हेड क्वार्टर से ऑफिस की दूरी ज्यादा होने के कारण लंबे समय से ऑफिस से गैरहाजिर रहने वालों कर्मचारियों में छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है. फिलहाल सीएम फ्लाइंग की टीम मामले में आगामी जांच में जुटी है.
दरअसल, मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम को पिछले कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि आरटीओ दफ्तर में कर्मचारी उपस्थित नहीं रहते. इसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने योजना बनाकर आज आरटीओ ऑफिस में रेड की. छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम ने ऑफिस में रखा अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया तो 32 में से 8 कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए. गैरहाजिर पाए गए कर्मचारियों की सूची बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी दी गई है, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई हो सके.