रेवाड़ी: गुरुवार को रेवाड़ी के कोसली एरिया में सीएम फ्लाइंग और पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखों के गोदाम पर छापा मारा (firecrackers warehouse in Rewari) है. छापा मारने के दौरान टीम ने 13 क्विंटल पटाखे बरामद किए हैं. पुलिस ने कोसली क्षेत्र में एक गोदाम से पटाखे का जखीरा पकड़ा है. बता दें कि दीपावली का पर्व नजदीक आते ही सीएम फ्लाइंग की टीम भी सक्रिय हो (CM Flying raid in firecrackers warehouse) चुकी है.
दरअसल, सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि कोसली क्षेत्र में बने गोदाम में भारी में पटाखे रखे गए हैं. सूचना मिलते ही सीएम फ्लाइंग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की योजना बनाई. गुरुवार को पुलिस और सीएम फ्लाइंग की टीम ने कोसली नाहड़ सड़क रोड पर स्थित एक गोदाम पर छापेमारी (raid in firecrackers warehouse) की. इस दौरान गोदाम में रखे करीब 5 लाख से ज्यादा की कीमत के अवैध पटाखे बरामद किए गए. पटाखों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है.