रेवाड़ी: सीआईए की टीम ने आज शहर में नशे के सबसे बड़े तहखाने पर रेड मारी है. एसपी नाजनीन भसीन के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए सीआईए टीम ने शक्ति नगर से नशे के अवैध कारोबार के 9 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी के अलावा 1 किलो 138 ग्राम गांजा, 11 पेटी शराब, एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद की है. नशे का नेटवर्क चलाने वाला सरगना सुदंर उर्फ डकैत, पुलिस के आने की भनक लगने से पहले ही फ़रार हो गया. जबकि उसके धंधे में हाथ बांटने वाली पत्नी और उसकी मां को सीआईए टीम ने रंगे हाथों मौके पर पकड़ लिया. इन तीनों के खिलाफ मॉडल टाउन थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया गया है.
एसपी को सूचना मिली थी कि शक्ति नगर में सुंदर गुर्जर उर्फ डकैत नशे का बड़े लेवल पर अवैध कारोबार करता है. खुद के घर के जरिए ही वो इस धंधे को चलाता है. सूचना के बाद एसपी ने तुरंत सीआईए इंचार्ज विद्या सागर को कार्रवाई के आदेश दिए थे.