हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: 12 से 17 अक्टूबर तक बच्चों को खिलाई जाएगी पेट के कीड़े मारने की दवा - रेवाड़ी एल्बेंडाजोल दवा बच्चे

मेडिकल अधिकारी डॉ. सर्वजीत थापर ने बताया कि रेवाड़ी में 243701 बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई जाएगी. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग पूर्ण रूप से अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करेगा.

children will be given albendazole tablet in rewari
रेवाड़ी: 12 अक्टूबर से बच्चों को खिलाई जाएगी पेट के कीड़े मारने की दवा

By

Published : Oct 8, 2020, 7:32 PM IST

रेवाड़ी: जिले में 1 से 19 साल तक के बच्चों को आगामी 12 से 17 अक्टूबर तक पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई जाएगी. ये दवा हर बच्चे को मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तमाम तैयारियां की गई हैं.

मेडिकल अधिकारी डॉ. सर्वजीत थापर ने बताया कि रेवाड़ी में 243701 बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई जाएगी. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग पूर्ण रूप से अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करेगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाए और ये सुनिश्चित किया जाए कि जिले के 1 से 19 साल तक का हर बच्चा ये दवा खाए.

12 अक्टूबर से बच्चों को खिलाई जाएगी पेट के कीड़े मारने की दवा

मेडिकल अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को कई प्रकार के उपाय जैसे खाना खाने से पहले अच्छी तरह हाथ धोना, पानी उबालकर पीना, शौचालय के बाद अच्छी तरह हाथ धोना, फल और सब्जियों को अच्छी तरह से धोकर खाना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी, ताकि बच्चों में कीड़ों का संक्रमण ना फैलने पाए.

उन्होंने बताया कि इस कार्य को सेक्टर बनाकर पूरा किया जाए और हर सेक्टर में निगरानी के लिए डॉक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड 19 बीमारी से बचाव हेतु सभी दिशा निर्देशों और आवश्यक सुरक्षा उपायों का ध्यान रखा जाए.

ये भी पढ़िए:13 अक्टूबर को होगा हरियाणा विधानसभा की मासिक पत्रिका का विमोचन

डॉ. थापर ने बताया कि 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी टेबलेट 200 मिलीग्राम की और 2 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की एक गोली 400 मिलीग्राम की खिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि 12 से 17 अक्टूबर तक कोई बच्चा इस दवा से वंचित रह जाएगा तो उसे 18 और 19 अक्टूबर को ये दवा खिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details