चंडीगढ़:रेवाड़ी वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. दिल्ली-जयपुर के बीच कुछ महीने पहले जो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई है, वो अब अगस्त महीने से रेवाड़ी जंक्शन पर भी रुकेगी. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की मांग पर रेल मंत्रालय ने दिल्ली-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव को रेवाड़ी स्टेशन पर मंजूरी दे दी है. राव इंद्रजीत पिछले दिनों केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले थे और वंदे भारत ट्रेन के रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग की थी.
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम सांसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की मांग पर रेल मंत्रालय ने 6 अगस्त से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज की मंजूरी दे दी है. वहीं, राव इंद्रजीत सिंह ने इस सौगात के लिए रेलवे मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव का धन्यवाद भी किया है. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर होने के बाद दिल्ली व अजमेर की यात्रा और सुखद हो सकेगी.