हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगी ये सरकार, अगले 2-3 साल में होंगे फिर चुनाव-कैप्टन

कैप्टन अजय यादव ने कहा कि बीजेपी जेजेपी का गठबंधन ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है और ये सरकार 2-3 साल से ज्यादा नहीं टिक पाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ये दावा कि अब अगर हरियाणा में चुनाव हुए तो इस बार कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगी गठबंधन की सरकार, अगले दो-तीन साल में होंगे फिर चुनाव-कैप्टन

By

Published : Nov 2, 2019, 11:37 PM IST

रेवाड़ी:कांग्रेस के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने बीजेपी जेजेपी गठबंधन पर सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी जेजेपी का गठबंधन पूरी तरह से स्वार्थ पर आधारित है. जो ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगा.

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर कैप्टन अजय यादव का निशाना
कैप्टन अजय यादव ने कहा कि बीजेपी जेजेपी का गठबंधन ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है और ये सरकार 2-3 साल से ज्यादा नहीं टिक पाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ये दावा किया कि अब अगर हरियाणा में चुनाव हुए तो इस बार कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

कैप्टन अजय यादव ने मनाया 63वां जन्मदिन

कैप्टन अजय यादव ने मनाया 63वां जन्मदिन
बता दें कि कैप्टन अजय यादव अपने 63वें जन्मदिन के मौके पर रेवाड़ी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. सुबह से ही उनके निवास पर बधाई देने के लिए समर्थकों का तांता लगना शुरू हो गया. वहीं पिछले 5 साल सत्ता से बाहर रहने के बाद हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उनके बेटे चिरंजीव राव के विधायक बनने के बाद कैप्टन हाउस पर समर्थकों का भारी हुजूम देखने को मिला.

जींद- सख्ती के बाद भी नहीं रुक रहे पराली जलाने के मामले, 21 किसानों पर एफआईआर दर्ज

'धरातल पर फेल हुआ 75 पार का नारा'
कैप्टन ने कहा कि रेवाड़ी विधानसभा उनका परिवार है. राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन ये जनता के प्यार और ताकत का ही प्रमाण है कि प्रधानमंत्री मोदी के रेवाड़ी आने के बावजूद जनता ने उनके बेटे को विधायक चुना. ऐसे में ये साफ है कि बीजेपी का 75 पार का नारा धरातल पर आकर फेल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details