रेवाड़ी:हरियाणा में प्रशासन का बुलडोजर एक्शन जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को रेवाड़ी में गैंगस्टर और नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया. रेवाड़ी के कालका रोड स्थित महर्षि वाल्मिकी ट्रस्ट की जमीन पर बनी (Maharishi Valmiki Trust Kalka Road Rewari) 47 से ज्यादा दुकानें तोड़ी गईं. इस ट्रस्ट का मुखिया बदमाश सुनील ढुलगच बताया जा रहा है.
ट्रस्ट का प्रधान है बदमाश सुनील ढुलगच : सुनील आलू गैंग का सरगना है और फिलहाल गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है. आरोप है कि बगैर नक्शा पास कराए अवैध तरीके से दुकानें बनाकर लोगों को पगड़ी पर बेच दी गई. सभी दुकानें किराए पर हैं, जिसमें लोगों ने व्यापार किया हुआ है. शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे कार्रवाई शुरू होनी थी. लेकिन एक घंटे की देरी से नगर परिषद के अधिकारियों के अलावा ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार भूपसिंह, डीएसपी अमित भाटिया, डीएसपी सुभाष चंद भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू (Action on drug smugglers in Rewari) की.
देर रात ही खाली होने लगी दुकानें :प्रशासन ने 29 सितंबर तक इन दुकानों को खाली कराने का नोटिस ट्रस्ट के गेट पर चस्पा कर दिया था. साथ ही 30 सितंबर को तोड़फोड़ की कार्रवाई की डेडलाइन दी गई. दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद ने दो दिन पहले नोटिस चस्पा किया है. उन्होंने 12 से 15 लाख रुपए देकर पगड़ी पर दुकानें ली हुई है, जिसका हर माह किराया भी चुकता करते है. अगर दुकानों को बनाने में किसी तरह की खामियां हुई तो ट्रस्ट के प्रधान पर कार्रवाई होनी चाहिए. इन खामियों को पूरा करने के लिए उन्हें समय दिया जाना चाहिए. त्योहार के सीजन में इस तरह तोड़फोड़ करने से उनका पेट पालना भी मुश्किल हो जाएगा. वहीं दूसरी तरह गुरुवार की देर रात पुलिस बल दुकानों के पास पहुंचा, जिन्हें देखकर कुछ लोगों ने रात में ही दुकानें खाली करनी शुरू कर दी.