हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में नशा तस्कर की 47 दुकानों पर चला बुलडोजर, पुलिस फोर्स रही मौजूद - Accident In Kurukshetra

रेवाड़ी में बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए उनकी अवैध प्रॉपर्टी पर नगर निगम द्वारा बुलडोजर चलाया (Bulldozer action on trust land in Rewari) है. इसी कड़ी में आज महर्षि वाल्मिकी ट्रस्ट की जमीन पर बनी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. इस ट्रस्ट का प्रधान बदमाश सुनील ढुलगच बताया जा रहा है.

Bulldozer action on trust land in Rewari
Bulldozer action on trust land in Rewari

By

Published : Sep 30, 2022, 2:11 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा में प्रशासन का बुलडोजर एक्शन जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को रेवाड़ी में गैंगस्टर और नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया. रेवाड़ी के कालका रोड स्थित महर्षि वाल्मिकी ट्रस्ट की जमीन पर बनी (Maharishi Valmiki Trust Kalka Road Rewari) 47 से ज्यादा दुकानें तोड़ी गईं. इस ट्रस्ट का मुखिया बदमाश सुनील ढुलगच बताया जा रहा है.


ट्रस्ट का प्रधान है बदमाश सुनील ढुलगच : सुनील आलू गैंग का सरगना है और फिलहाल गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है. आरोप है कि बगैर नक्शा पास कराए अवैध तरीके से दुकानें बनाकर लोगों को पगड़ी पर बेच दी गई. सभी दुकानें किराए पर हैं, जिसमें लोगों ने व्यापार किया हुआ है. शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे कार्रवाई शुरू होनी थी. लेकिन एक घंटे की देरी से नगर परिषद के अधिकारियों के अलावा ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार भूपसिंह, डीएसपी अमित भाटिया, डीएसपी सुभाष चंद भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू (Action on drug smugglers in Rewari) की.

रेवाड़ी में ट्रस्ट की जमीन पर चला बुलडोजर

देर रात ही खाली होने लगी दुकानें :प्रशासन ने 29 सितंबर तक इन दुकानों को खाली कराने का नोटिस ट्रस्ट के गेट पर चस्पा कर दिया था. साथ ही 30 सितंबर को तोड़फोड़ की कार्रवाई की डेडलाइन दी गई. दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद ने दो दिन पहले नोटिस चस्पा किया है. उन्होंने 12 से 15 लाख रुपए देकर पगड़ी पर दुकानें ली हुई है, जिसका हर माह किराया भी चुकता करते है. अगर दुकानों को बनाने में किसी तरह की खामियां हुई तो ट्रस्ट के प्रधान पर कार्रवाई होनी चाहिए. इन खामियों को पूरा करने के लिए उन्हें समय दिया जाना चाहिए. त्योहार के सीजन में इस तरह तोड़फोड़ करने से उनका पेट पालना भी मुश्किल हो जाएगा. वहीं दूसरी तरह गुरुवार की देर रात पुलिस बल दुकानों के पास पहुंचा, जिन्हें देखकर कुछ लोगों ने रात में ही दुकानें खाली करनी शुरू कर दी.

10 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी: बता दें कि रेवाड़ी पुलिस और नगर परिषद ने 10 से ज्यादा ऐसे लोगों की लिस्ट बनाई हुई, जो काफी सालों से अपराध और नशे के कारोबार से जुड़े हैं. इनमें शहर के कुछ बड़े नशा तस्कर और बड़ी गैंग के बदमाश शामिल हैं. इन सभी की प्रोपर्टी पर नगर परिषद की तरफ से नोटिस चस्पा किया जा चुका है. शुक्रवार को पहली बार प्रशासन की तरफ से बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है.

क्यों गिराई जा रही हैं प्रॉपर्टी : दरअसल, रेवाड़ी के कुख्यात बदमाश रवि उर्फ आलू की गैंगवार के चलते हत्या होने के बाद उसके बड़े भाई सुनील ढुलगच ने गैंग की कमान संभाली. सुनील पर हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, रंगदारी, लूट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. उसकी शहर के ही कुख्यात बदमाश राजकुमार उर्फ झोंटा की गैंग से दुश्मनी चली आ रही है. दोनों ही गैंग के बीच कुछ माह पहले भी टकराव हुआ था. सुनील और उसके ज्यादातर गुर्गे फिलहाल जेल में बंद हैं. गैंगस्टर पर शिकंजा कसने के लिए अब प्रशासन ने अवैध रूप से बनाई उनकी प्रॉपर्टी पर वार करना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें-Panipat Crime News: पानीपत में गैंगस्टर सुरेंद्र काला गैंग के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details