रेवाड़ी: ईंट भट्ठा मालिकों पर सीएम फ्लांइग खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और पॉल्यूशन डिपार्टमेंट की टीमों ने फिर से रेड की है. रेड के दौरान दोनों भट्ठे चल रहे थे. जिसके बाद भट्ठों को सील करके मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज (kilns sealed in rewari) कर ली गई है.
जानकारी के मुताबिक भट्ठा मालिक रामगढ़ निवासी बिजेन्द्र और धामलावास के जेलदार पाबंदी के बावजूद ये भट्ठे चला रहे थे. जिसकी शिकायत सीएम फ्लांइग को मिली थी. सीएम फ्लांइग इंचार्ज सूबे सिंह ने बताया की गांव कवाली में शिव भट्टा कंपनी और गांव धामलावास में जेलदार भट्ठा कंपनी पर रेड की गई है. दोनों भट्ठों के लाइसैंस रद्द हो चुके हैं और लाइसेंस रिन्यू करवाए बिना ही ये चल रहे थे.
सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद एनसीआर में चल रहे बिना लाइसेंस की ईंट भट्टे सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और एनसीआर में चलने वाले भट्ठों को 1 जुलाई से पूरी तरह बंद करने का आदेश (orders to close kilns in NCR) दिया है. लेकिन भट्ठा मालिक इन आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. जिले में 90 से ज्यादा ईंट भट्ठे हैं और अधिकांश के लाइसेंस 4 साल पहले ही रद्द हो चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने भट्ठों को बंद कराने के लिए टीमें भी बनाई हैं. लेकिन इन टीमों ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद एनसीआर में चल रहे बिना लाइसेंस की ईंट भट्टे माना जा रहा है की भट्ठा मालिक भ्रष्ट अधिकारियों से मिलीभगत कर रात और सुबह के वक्त इसे चलाते हैं और दिन में बंद रखते हैं. अभी सीएम फ्लांइग ने दो ही भट्ठों पर कार्रवाई की है. बहुत से भट्ठे अभी भी जिले में बिना लाइसेंस के चल रहे हैं. आने वाले दिनों में सीएम फ्लाइंग और भट्ठा संचालकों पर शिकंजा कस सकती है.