रेवाड़ी: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गरीब परिवारों पर रोजी -रोटी का संकट गहराता जा रहा है. राज्य और केंद्र सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए मुफ्त राशन आवंटित कर रही है. ताकि गरीब परिवारों की परेशानी को कुछ हद तक कम किया जा सके. लेकिन कमीशन खोरी के चलते सरकारी स्कीम का लाभ गरीब परिवारों तक नहीं पहुंच पा रहा है.
वहीं बीपीएल परिवार की महिलाएं अपनी समस्या को लेकर जिला सचिवालय पहुंची. लेकिन लॉकडाउन के चलते सभी कार्यालय बंद होने के कारण उन्हें सचिवालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया. लॉकडाउन में ड्यूटी दे रहे अधिकारियों और कर्मचारियों ने इन गरीब परिवारों के लोगों को आश्वासन देकर घर वापस भेज दिया. लेकिन अभी तक इस गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध नहीं करवाया गया है. बताया जा रहा है कि जमाखोरी के चलते ये गरीब परिवार भूख से लड़ने को मजबूर हैं.
बीपीएल परिवार काट रहे दफ्तरों के चक्कर
बच्चों की भूख इन गरीब परिवारों को रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव के दफ्तर तक खिंच लाई. लेकिन विधायक विपक्ष का होने के कारण इन लोगों को केवल आश्वासन से ही काम चलाना पड़ा. बीपीएल कार्ड धारकों का कहना है कि वो लॉकडाउन के शुरू से ही अधिकारियों के सामने फरियाद कर रहे हैं. लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. उनका कहना है कि बीपीएल सूची से उनका नाम कट दिया गया है. जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.