हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में राव इंद्रजीत का बहिष्कार - कैप्टन अजय यादव

रविवार को बावलवासियों ने बीजेपी सांसद और गुरुग्राम से उम्मीदवार राव इंद्रजीत का बहिष्कार कर दिया है. कैप्टन अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव के नेतृत्व में लोगों ने बीजेपी के प्रति रोष प्रकट किया.

राव इंद्रजीत का हुआ बहिष्कार

By

Published : Apr 28, 2019, 10:14 PM IST

रेवाड़ी: बावल विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा. बावल 84 की जनता ने महापंचायत कर गुरूग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह का बहिष्कार किया. उनका आरोप है कि 10 महीने पहले लापता हुई नाबालिग छात्रा का उनके सांसद आज तक पता नहीं लगा पाए, जिससे वो उनका बहिष्कार करते हैं.

राव इंद्रजीत का हुआ बहिष्कार

राव इंद्रजीत का बहिष्कार
महापंचायत में पहुंचे लोगों का कहना था कि बावल की बेटी का पता लगाने में सरकार और पुलिस प्रशासन का पूरी तरह नकारात्मक रवैया रहा है. उनकी मानें तो जो जनप्रतिनिधि सांत्वना देने तक नहीं आ सकते, उन्हें फिर से चुनना ठीक नहीं है. महापंचायत में बावल 84 के सैकड़ों ग्रामीणों के अलावा पूर्व विधायक रामेश्वर दयाल, पूर्व मंत्री डॉ एमएल रंगा, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव चिरंजीव राव और बावल के कांग्रेसी नेता जवाहरलाल के अलावा काफी संख्या में कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत की.

राव इंद्रजीत पर साधा निशाना
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव चिरंजीव राव ने महापंचायत में राव इंद्रजीत सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये लोग आज भी अपने आप को राजा समझते हैं, इसलिए हमें इस सोच से बाहर निकलना होगा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाना बहुत जरूरी है, अगर ऐसे ही नेता चुनकर आते रहे तो प्रदेश का भला कभी नहीं हो सकता.

पिता के लिए मांगे वोट
मौका मिलते ही गुरुग्राम से कांग्रेसी उम्मीदवार और अपने पिता कैप्टन अजय यादव के लिए वोट मांगते हुए चिरंजीव राव ने कहा कि इस बार हमें कांग्रेस को ये मौका देना होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव की ओर से जो भी मदद हो सकेगी, वो करेंगे.

कैप्टन के लिए सुनहरा अवसर!
गौरतलब है कि आज हुई इस महापंचायत ने गुरूग्राम लोकसभा सीट पर मुकाबले को रोमांचक जरूर बना दिया है. ऐसे में राव इंद्रजीत सिंह का बहिष्कार करने के बाद अगर बावल के लोग कांग्रेस को समर्थन करते हैं तो ये कैप्टन अजय यादव के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होगा और उन्हें बावल विधानसभा से बढ़त मिलने की उम्मीद को बल मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details