रेवाड़ी: रेवाड़ी के जैसलमेर हाईवे कुंड बैरियर के फ्लाई ओवर के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला है. शव पर चोट के कई निशान मिले हैं. इस सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर कुंड पुलिस चौकी रेवाड़ी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल रेवाड़ी के पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है. मृतक की शिनाख्त हो गई है. पुलिस ने व्यक्ति की हत्या कर शव यहां फेंकने का आशंका जताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह कुंड पुलिस चौकी रेवाड़ी को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव फ्लाई ओवर के पास पड़ा हुआ है और उसके शरीर पर चोट के निशान हैं. इस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं.
पढ़ें:हरियाणा में नेशनल हाइवे पर भयानक सड़क हादसा, पंजाब के 4 लोगों की मौत, टायर बदलते समय कैंटर ने कुचला