हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में ब्लाइंड मर्डर: फ्लाईओवर के पास मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका - rewari latest news

रेवाड़ी में शनिवार सुबह फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति का लहुलूहान शव (dead body found in rewari) बरामद हुआ है. पुलिस ने व्यक्ति की हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है. पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

dead body found in rewari
रेवाड़ी में ब्लाइंड मर्डर: फ्लाईओवर के निकट मिला व्यक्ति का शव

By

Published : Apr 8, 2023, 4:55 PM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी के जैसलमेर हाईवे कुंड बैरियर के फ्लाई ओवर के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला है. शव पर चोट के कई निशान मिले हैं. इस सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर कुंड पुलिस चौकी रेवाड़ी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल रेवाड़ी के पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है. मृतक की शिनाख्त हो गई है. पुलिस ने व्यक्ति की हत्या कर शव यहां फेंकने का आशंका जताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह कुंड पुलिस चौकी रेवाड़ी को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव फ्लाई ओवर के पास पड़ा हुआ है और उसके शरीर पर चोट के निशान हैं. इस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं.

पढ़ें:हरियाणा में नेशनल हाइवे पर भयानक सड़क हादसा, पंजाब के 4 लोगों की मौत, टायर बदलते समय कैंटर ने कुचला

पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त पालडा गांव निवासी रतिपाल के रूप में हुई है. जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष है. रतिपाल के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने रतिपाल की हत्या कर उसके शव को फेंकने की आशंका जताई है लेकिन हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मृतक के परिजन और परिचितों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें:Monika Murder Case: पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि क्यों की थी मोनिका की हत्या, वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद

रेवाड़ी में हत्या के मामले में पुलिस ने अभी चुप्पी साध रखी है जबकि रतिपाल के परिजनों का कहना है कि रतिपाल या उनके परिवार की गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं है, ऐसे में उन्हें किसी व्यक्ति पर शक नहीं है. रेवाड़ी में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस मामले की हर ऐंगल से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details