रेवाड़ी:जिले में बाइक चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाते हुए रेवाड़ी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस इस गिरोह के एक सदस्य को चोरी की 6 मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा (rewari bike thief arrest) है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव एडवड मानपुर अतबी निवासी जसविंद्र उर्फ छनन्दर के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.
माडल टाउन थाना एसएचओ इंस्पेक्टर कबूल सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल संदीप अपनी टीम के साथ बीते दिन गश्त पर थे. इसी दौरान उन्हें सेक्टर-18 के पास तीन संदिग्ध युवकों के मोटरसाइकिल पर घूमने की सूचना मिली. वहीं मौके पर पहुंचे तो तीन युवक मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए. पुलिस को देख कर तीनों ने मोटरसाइकिल वापस मोड़ दी और गिर गए. पुलिस ने एक आरोपी जसविंद्र उर्फ छनन्दर को मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया और उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.