हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार, 6 मोटरसाइकिल बरामद - रेवाड़ी की खबरें

Rewari Crime News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के सदस्य को 6 चोरी को बाइकों के साथ पकड़ा है.

Rewari bike thief arrest
Rewari bike thief arrest

By

Published : Feb 6, 2022, 5:06 PM IST

रेवाड़ी:जिले में बाइक चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाते हुए रेवाड़ी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस इस गिरोह के एक सदस्य को चोरी की 6 मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा (rewari bike thief arrest) है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव एडवड मानपुर अतबी निवासी जसविंद्र उर्फ छनन्दर के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

माडल टाउन थाना एसएचओ इंस्पेक्टर कबूल सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल संदीप अपनी टीम के साथ बीते दिन गश्त पर थे. इसी दौरान उन्हें सेक्टर-18 के पास तीन संदिग्ध युवकों के मोटरसाइकिल पर घूमने की सूचना मिली. वहीं मौके पर पहुंचे तो तीन युवक मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए. पुलिस को देख कर तीनों ने मोटरसाइकिल वापस मोड़ दी और गिर गए. पुलिस ने एक आरोपी जसविंद्र उर्फ छनन्दर को मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया और उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-फतेहाबाद: चोरी के बाद घर पर खड़ी कर रखी थी मोटरसाइकिलें, बेचने से पहले ही चोर गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी से चोरी की छह मोटरसाइकिल बरामद की है. बरामद की गई सभी मोटरसाइकिल 3-4 फरवरी की रात को माडल टाउन थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी. एसएचओ ने कहा कि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के मार्गदर्शन में मोटरसाइकिल चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने तीस जनवरी को भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई पांच मोटरसाइकिल बरामद की थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details