रेवाड़ीः एनएच 48 के कसौला चौक पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्राले ने एक कार को टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी भयानक थी कि हादसे के दौरान कार नहर में जा गिरी. गनिमत ये रही कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
ट्राले ने मारी टक्कर और नहर में गिरी कार, बाल-बाल बचे पांचों कार सवार - हरियाणा समाचार
गुरुवार सुबह एनएच 48 पर भयानक सड़क हादसा हो गया. इस दौरान एक ट्राले और कार की भिड़ंत हो गई और कार नहर में जा गिरी.
नहर में गिरी कार को क्रेन से निकाला गया
गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर नहर में जा गिरी, लेकिन वहां से गुजर रहे राहगीरों ने नहर में कूदकर कार के शीशे तोड़ सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हालांकि, कार सवार युवकों को मामुली चोटें जरूर आई. फिलहाल तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Mar 28, 2019, 1:19 PM IST