हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राम मंदिर का भूमिपूजन आज, रेवाड़ी में व्यापारी दीए जलाकर मनाएंगे दिवाली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर अयोध्या

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. जिसके बाद राम मंदिर निर्माण का काम तेज हो जाएगा. इस मौके पर रेवाड़ी में व्यापारी दीए जलाकर खुशी का इजहार करेंगे.

ayodhya ram mandir  Bhoomi pujan
ayodhya ram mandir Bhoomi pujan

By

Published : Aug 5, 2020, 7:32 AM IST

Updated : Aug 5, 2020, 9:24 AM IST

रेवाड़ी: राम मंदिर के भूमिपूजन के मौके पर जिले में व्यापारियों ने लोगों को दीए बांटे. ताकि आज सभी लोग दिए जलाकर राम मंदिर के निर्माण की खुशी मनाए. व्यापारियों ने कहा कि सालों बाद उनकी मुराद पूरी होने वाली है. ऐसे में वो दिवाली मनाकर और लड्डू बांटकर खुशी का इजहार करेंगे.

बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. जिसके बाद राम मंदिर निर्माण का काम तेज हो जाएगा. अयोध्या पूरी तरह सजकर तैयार है, गली-गली में राम नाम का भजन गाया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है.

राम मंदिर का भूमिपूजन आज, रेवाड़ी में व्यापारी दिए जलाकर मनाएंगे दिवाली

पीएम मोदी बुधवार सुबह 11 बजे के आसपास अयोध्या पहुंचेंगे और करीब तीन घंटे तक वहां पर रुकेंगे. अयोध्या में मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है, मंगलवार शाम तक अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गई हैं. अयोध्या में मीलों पहले से ही भूमिपूजन को लेकर राजमार्गों पर होर्डिंग्स लगी हुई हैं. इन होर्डिंग्स में बस एक ही संदेश लिखा है कि पीएम मोदी भूमिपूजन करेंगे.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर पर कांग्रेस के सवालों पर विज का जवाब, 'कांग्रेस का होने जा रहा है नाश'

जहां भूमिपूजन होना है. वहां पर बड़े पैमाने पर वेदर प्रूफ टेंट लगे हुए हैं. वहीं समारोह का आयोजन होना है. प्रधानमंत्री समारोह का नेतृत्व करेंगे. इस बारे में बहुत बातें की गईं कि समारोह के लिए चुना गया यह क्षण कितना ठीक है. तमाम विचार विमर्शों के बाद ग्रह, नक्षत्रों के हिसाब को देखते हुए शिलान्यास के लिए समय दिन में 12:15:05 से 12:15:38 बजे के बीच तय किया गया. ये 33 सेकंड ही महत्वपूर्ण हैं जब प्रधानमंत्री इस अहम क्षण में राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे.

Last Updated : Aug 5, 2020, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details