रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में जिले में अपराध की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ता ही चला जा रही है. इन घटनाओ को रोक पाने में रेवाड़ी पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला बनीपुर गांव से सामने आया है. यहां मामूली रंजिश को लेकर एक मीट व्यापारी और उसके दोस्त पर कुछ ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में मीट व्यापारी और उसके दोस्त बुरी तरह से घायल हो गए हैं.
मूलरूप से राजस्थान के शाहजहांपुर का रहने वाला आकाश पिछले काफी सालों से अपने मामा के घर रेवाड़ी के बनीपुर गांव में रहता है. आकाश ने दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर चौक पर मीट की दुकान चलाता है. आकाश का मामा विकास कुछ समय पहले तक बावल के मोहल्ला वाल्मिकी बस्ती के राहुल की मीट की दुकान पर काम करता था लेकिन अब वह आकाश की दुकान पर ही बैठता है.
इसी बात की रंजिश को लेकर राहुल ने कुछ दिन पहले धमकी देते हुए गाली-गलौज की थी. बात इतनी बढ़ गई कि राहुल अपने साथियों नवीन, बाबू, गुल्लू, रितेश के साथ 2 बाइकों पर सवार होकर आकाश की दुकान पर पहुंचा. यहां आकाश और उसका मामा विकास बैठे हुए थे. आरोपियों ने आते ही पहले दोनों के साथ मारपीट शुरु कर दी. आरोपी राहुल ने मीट काटने वाले छुरे से आकाश के मुंह, पीठ और अन्य जगह कई वार किए.