रेवाड़ी:आशा वर्कर्स ने नागरिक अस्पताल में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को सरकार पूरा नहीं करती है, तो हड़ताल तेज कर देंगी.
नागरिक अस्पताल में अपनी मांगों को लेकर आशा वर्कर्स ने किया विरोध प्रदर्शन. नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठीं इन आशा वर्कर्स का कहना है कि प्रदेश कमेटी के आह्वान पर विधायकों के माध्यम से सरकार को मांगपत्र भेजा जा रहा है.
इनका विरोध इस बात को लेकर है कि विभाग ने उनकी पांच एक्टिविटी काट दी है. वहीं आशा वर्कर्स में इस बात को लेकर भी रोष है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में उनकी प्रोत्साहन राशि डबल करने की घोषणा की थी. लेकिन आज तक उन्हें एक भी रुपया नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें: जेजेपी समर्थक इनेलो के चारों विधायकों ने सुनवाई से पहले ही स्पीकर को सौंपा इस्तीफा
अब देखना होगा कि सरकार आशा कार्यकर्ताओं की मांगों को पूरा करती है या फिर विधानसभा चुनाव से पहले उनके विरोध का सामना करने को तैयार रहेगी.