हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rewari Crime News: रेवाड़ी में होमगार्ड पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती - रेवाड़ी में होमगार्ड

रेवाड़ी में झगड़े की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया. इस दौरान आरोपियों ने एक होमगार्ड जवान के सिर में चाकू घोंप दिया. होमगार्ड के जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Rewari Crime News)

Rewari Crime News
रेवाड़ी में होमगार्ड के जवान पर चाकू से हमला

By

Published : Jun 29, 2023, 11:16 AM IST

Updated : Jun 29, 2023, 11:23 AM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में इन दिनों बदमाशों में बिल्कुल भी पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. रेवाड़ी में बदमाश बेखौफ होते हुए नजर आ रहे हैं. बुधवार देर रात लड़ाई झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस के होमगार्ड के जवान पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे होमगार्ड घायल हो गया. घायल होमगार्ड अनिल के सिर में 10 टांके आए हैं.

ये भी पढ़ें:उधार में सामान नहीं दिया तो दबंगों ने दुकान में की तोड़फोड़, दुकानदार को पीटा

रेवाड़ी में होमगार्ड के जवान पर चाकू से हमला: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गोकल गेट चौकी में तैनात होमगार्ड अनिल कुमार देर रात झगड़े की सूचना पर मोहल्ला नई आबादी में गया था. होमगार्ड अनिल कुमार के साथ एचसी सुधीर कुमार और होमगार्ड विक्रम जब साथ में मौके पर पहुंचे तो दो पक्षों में विवाद हो रहा था.

2 आरोपी गिरफ्तार: शिकायतकर्ता की तरफ से वहां पुलिस की टीम पहुंची थी और दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन विवाद शांत होने के बजाय और बढ़ गया. इसी बीच पुलिस कर्मचारियों ने दूर करने का प्रयास किया, लेकिन पीछे से आए एक पक्ष के लोग ने होमगार्ड के सिर में चाकू मार दिया. सिर में चाकू लगते ही होमगार्ड अनिल कुमार घायल होकर सड़क पर गिर गया. आनन फानन में आसपास के लोगों ने होमगार्ड को रेवाड़ी सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

ये भी पढ़ें:घर में युवक और पड़ोस में 12वीं की छात्रा का शव मिला, पुलिस तलाश रही संबंध

जांच में जुटी पुलिस: सिटी थाना पुलिस एसएचओ राकेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर शहर थाना प्रभारी राकेश कुमार भी पहुंच गए पुलिस ने मौके पर ही दो लोगों को दबोच लिया. पुलिस ने हत्या का प्रयास के साथ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीम दोनों आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है.

Last Updated : Jun 29, 2023, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details