रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में आम आदमी पार्टी के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे राजेश शर्मा ने मंगलवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. राजेश शर्मा घर से सिर्फ शरीर पर लंगोट बांधकर जिला सचिवालय में अधिकारियों को ज्ञापन देने जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने राजीव चौक पर हिरासत में ले लिया. उन्हें सेक्टर-3 चौकी में रखा गया है. जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कर्मचारियों से लेकर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित 12 मांगों को लेकर राजेश शर्मा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिखा था. जिसे वे मंगलवार को सचिवालय में अधिकारियों को देने के लिए निकले थे. इस दौरान उनके शरीर पर सिर्फ लंगोट बंधी थी. कड़ाके की सर्दी में बगैर शरीर पर कपड़े पहने राजेश राजीव चौक तक पहुंच गए.
राजेश शर्मा के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं देख सचिवालय के बाहर मौजूद लोग भी हैरत में पड़ गए. उनके दोनों हाथों में कुछ कागजात थे. राजेश शर्मा के सचिवालय पहुंचने की सूचना पुलिस को भी पहले ही लग गई थी. सचिवालय से पहले राजीव चौक के पास सेक्टर-3 चौकी इंचार्ज सहित उनके साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें सचिवालय जाने से रोक दिया. इसके बाद राजेश को हिरासत में लेकर गाड़ी में डाला और फिर सेक्टर-3 पुलिस चौकी में ले गए.