रेवाड़ी:हरियाणा के जिला रेवाड़ी में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि जिले में तेज रफ्तार बस ने रोड क्रॉस करते समय एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से युवक सड़क पर गिर गया. जिसके बाद बस का अगला टायर युवक के सिर के ऊपर से गुजर गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बस चालक मौके से फरार हो गया.
Rewari Road Accident: रेवाड़ी में प्राइवेट बस ने 24 साल के युवक को कुचला, मौके पर मौत - रेवाड़ी ताजा समाचार
रेवाड़ी में तेज रफ्तार बस ने सोमवार को एक युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला था और निजी कंपनी में नौकरी करता था.
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची धारूहेड़ा सेक्टर 6 थाना पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. फरार बस चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक गौतम की उम्र 24 साल है. मृतक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले का रहने वाला था.
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक धारूहेड़ा के माहेश्वरी स्थित विकास नगर में किराए पर रहता था. वो राजस्थान के भिवाड़ी में एक निजी कंपनी में कार्यरत था. हादसे के दौरान युवक धारूहेड़ा के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास बस से उतरा था और रोड क्रॉस कर रहा था. तभी एक प्राइवेट बस ने उसको टक्कर मार दी. धारूहेड़ा सेक्टर 6 थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया है कि परिजनों की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्दी ही बस चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Road Accident in Rewari: दिल्ली जयपुर हाईवे पर हादसा, बस ने बाइक को मारी टक्कर, Bike सवार की मौत