रेवाड़ी: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 साल के बच्चे की मौत (road accident in rewari) हो गई. दरअसल रेवाड़ी के धारूहेड़ा में 75 फीट रोड पर साइकिल सवार बच्चे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. सेक्टर 6 थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बच्चे की शिनाख्त तनुज राणा के रूप में हुई है जो कि करण कुंज कॉलोनी का रहने वाला है.
पुलिस ने अनुसार सोमवार की शाम को एक बच्चा साइकिल पर 75 फीट रोड से जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने बच्चे की साइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.