हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में साइकिल सवार बच्चे को कार ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत - रेवाड़ी हादसे में बच्चे की मौत

रेवाड़ी के धारूहेड़ा में 75 फीट रोड पर साइकिल सवार बच्चे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर (road accident in rewari) मार दी. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

road accident in rewari
road accident in rewari

By

Published : Feb 8, 2022, 5:16 PM IST

रेवाड़ी: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 साल के बच्चे की मौत (road accident in rewari) हो गई. दरअसल रेवाड़ी के धारूहेड़ा में 75 फीट रोड पर साइकिल सवार बच्चे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. सेक्टर 6 थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बच्चे की शिनाख्त तनुज राणा के रूप में हुई है जो कि करण कुंज कॉलोनी का रहने वाला है.

पुलिस ने अनुसार सोमवार की शाम को एक बच्चा साइकिल पर 75 फीट रोड से जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने बच्चे की साइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.

ये भी पढ़ें-सड़क किनारे काम कर रहे मनरेगा मजदूरों पर पलटा ईंटों से भरा ट्रैक्टर, 2 की मौत, कई घायल

पुलिस ने रात को शव शिनाख्त के लिए नागिरक अस्पताल में भेज दिया. मंगलवार की सुबह धारूहेड़ा की करण कुंज कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र पुलिस के पास पहुंचे और शव की शिनाख्त अपने 13 वर्षीय बेटे तनुज राणा के रूप में की. पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details