रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी जेले में मोहल्ला मेहरवाड़ा (Theft in Mohalla Mehrwada in rewari) निवासी धीरज की ट्रैडिंग कंपनी है. धीरज की कंपनी तांबा का कच्चा माल सप्लाई करती है. धीरज ने अपना गोदाम शहर के ही नसियाजी रोड स्थित शांति नगर में बनाया हुआ है. सोमवार की रात करीब ढाई बजे एक कार में सवार होकर कुछ चोर उनके गोदाम पर पहुंचे और सबसे पहले गोदाम के बाहर लगे CCTV कैमरों को लकड़ी के डंडे से तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने गोदाम के बाहर लगा ताला तोड़ा और फिर अंदर तांबे से भरी जायलो गाड़ी साथ कमरे में रखा कच्चा माल लेकर फरार हो गए. तांबे का वजन करीब 1200 किलो है. सुबह गोदाम का ताला टूटा होने की सूचना के बाद धीरज मौके पर पहुंचे तो तांबे से भरी जायलो गाड़ी और कमरे में रखा तांबा गायब मिला. उसने तुरंत सिटी पुलिस को सूचना दी.
ये पढ़ें-कैथल: 53 किलो गांजा और 400 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार