पानीपत:दो दोस्तों के बीच मामूली कहासुनी हुई और एक ने दूसरे की हत्या कर दी. ये मामला पानीपत के तहसील कैंप का है. मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले 28 वर्षीय युवक उमेश उर्फ सोनू की अपने दोस्त दीपक के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गी थी. जिसके बाद रंजिश रखते हुए दीपक ने सोनू को चाकू घोंप कर मौत की नींद सुला दिया.
मृतक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन पहले उमेश उर्फ सोनू अपने दोस्त दीपक और उसके साले के साथ घूमने के लिए निकला था. बाद में दोनों की आपस में कहासुनी हो गई. कहासुनी की रंजिश रखते हुए रविवार रात को रात जब सोनू अपने दोस्त आशु के घर खाना खा रहा था, तभी दीपक वहां अपने तीन दोस्तों के साथ आया और खाना खा रहे सोनू के सीने में चाकू घोंप दिया.
ये भी पढे़ं-पानीपत में कारोबारी की कार में बदमाशों ने की तोड़फोड़, CCTV आया सामने