हरियाणा

haryana

करवा चौथ के त्योहार पर बाजारों में लौटी रौनक, महिलाओं में दिखा मेहंदी का क्रेज

By

Published : Oct 12, 2022, 10:51 PM IST

कोरोना महामारी का बुरा दौर बीत जाने के बाद इस साल करवा चौथ के त्योहार (karva chauth festival 2022) पर बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है. पानीपत के बाजारों में इस बार पहले की तरह भीड़ देखी जा रही है.

karva chauth festival 2022
karva chauth festival 2022

पानीपत: कोरोना महामारी का बुरा दौर बीत जाने के बाद इस साल करवा चौथ के त्योहार (karva chauth festival 2022) पर बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है. पानीपत के बाजार (women shoping in Panipat market) में इस बार पहले की तरह भीड़ देखी जा रही है. बाजार में खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ देखी जा सकती है. इस वक्त बाजार में इतनी भीड़ है कि इन दिनों बस स्टैंड से संजय चौक तक जाम की स्थिति बनी हुई है.

महिलाएं शृंगार, कपड़े, मेंहदी लगाने वाली दुकानों पर जमकर खरीदारी कर रही हैं. इतना ही नहीं सुहागिनें खुद को संवारने के लिए ब्यूटीशियन और मेंहदी आर्टिस्ट पास बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं. बाजार में खरीदारी करनी आई महिलाओं का कहना है कि 2 साल तक त्योहारों की रोनक बिल्कुल ही खत्म हो चुकी थी. अब जाकर कहीं वो लोग खुलकर बाजारों में खरीदारी कर रही हैं, हालांकि मौसम बिगड़ने पर 2 दिन बाजार बंद जैसा ही रहा.

करवा चौथ के त्योहार पर बाजारों में लौटी रौनक, महिलाओं में दिखा मेहंदी का क्रेज

ये भी पढ़ें- इस बार 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा करवाचौथ का त्योहार, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

मगर बुधवार को मौसम खुलते ही शहर के इंसार बाजार, पचरंगा बाजार, सर्राफा बाजार, रेलवे रोड बाजार सहित प्रमुख बाजारों में महिलाओं के द्वारा खूब खरीदारी की गई. बाजार में खरीददार बढ़ने से इस बार व्यापारी भी खुश दिखाई दिए. व्यापारियों ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद से इस बार उनको अच्छी आमदनी की उम्मीद है. पहले की तरह लोग अब त्योहारों पर जमकर खरीदारी कर रहे हैं. कुछ महिलाएं तो रंग-बिरंगी चूड़ियों की खरीदारी में लगी रहीं, तो कुछ मेहंदी लगाने के लिए पसंदीदा डिजाइन को ढूंढने में व्यस्त दिखाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details