हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाये हत्या के आरोप - panipat crime news

बापौली गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में (Woman dies in Panipat) मौत का मामला सामने आया है. मृतक महिला 3 बच्चों की मां थी जिसका शव ससुराल में फंदे पर लटका मिला है. महिला के परिजनों ने सुसराल पक्ष के लोगों पर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है.

Woman dies in Panipat
पानीपत में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मौत

By

Published : Sep 3, 2022, 2:14 PM IST

पानीपतः बापौली गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में (Woman dies in Panipat) मौत हो गई. मृतक महिला 3 बच्चों की मां थी जिसका शव ससुराल में फंदे पर लटका मिला है. महिला के परिजनों ने सुसराल पक्ष के लोगों पर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है.

मृतका के परिजनों ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह गोहाना के रहने वाले हैं और लगभग 20 साल पहले महिला की शादी पानीपत के गांव बोपोली निवासी रामनिवास के साथ की थी. परिजनो ने बताया की देर रात उन्हे फोन आया की उनकी बेटी कविता ने फंदा लगाकर आत्महत्या (woman suicide in panipat) कर ली है. जब वो मौके पर पहुंचे तो उनकी बेटी का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था. परिजनों ने आशंका जताई है की कविता के पति ने अपने भाई के साथ मिलकर उसे मारने के बाद फंदे पर लटकाया है.

जांच अधिकारी ने बताया की डायल 112 पर फोन आया था और पुलिस को महिला की मौत की सूचना मिली थी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को नीचे उतार रखा था. महिला के गले पर फांसी के फंदे के निशान थे. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल (Panipat Civil Hospital) के शव गृह में रखवाया है. जांच अधिकारी ने बताया कि मृतका के परिजनों ने उसके पति, देवर व सांस पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं.

परिजनों का कहना है कि उसकी सास, पति और देवर उसके साथ झगड़ा करते रहते थे और इसलिये उन्होंने उसकी हत्या की है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर 174 की कार्रवाई की है. पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसके अनुसार आगामी कार्यवाई की जाएगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details