पानीपतः शनिवार को मानसिक रूप से परेशान एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला की 4 साल पहले शादी हुई थी. जो बच्चे नहीं होने के कारण काफी दिनों से परेशान चल रही थी. जिसके चलते उसने अपनी जान दे दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
4 साल पहले हुई थी शादी
बता दें कि पानीपत की नागपाल कॉलोनी में रहने वाली 24 वर्षीय अंजलि ने शादी के 4 साल बाद भी बच्चा ना होने से परेशान होकर फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. अंजलि के पति अमन ने बताया की वो ड्यूटी पर गया हुआ था. उसके पास घरवालों का फोन आया की उसकी पत्नी अंजलि ने फांसी लगा ली है जिसके बाद वो अस्पताल में पंहुचा लेकिन तब तक अंजलि की मौत हो चुकी थी.