हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी से मिले ग्रामीण - village dadola panipat

पानीपत में जमीन विवाद में हुई हत्या के मामले में गांव के लोग एसपी से जाकर मिले और उनको ज्ञापन सौंपा.

villagers met sp panipat to arrest accused in murder case village dadola
हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी से मिले ग्रामीण

By

Published : Oct 26, 2020, 5:55 PM IST

पानीपत:4 दिन पहले गांव डाडोला में जमीन विवाद के चलते हुई हत्या के मामले में गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. प्रशासन की ओर से कार्रवाई ना होती देख गांव के लोग नारेबाजी करते हुए पानीपत एसपी से मिले और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

बता दें कि करीब 4 दिन पहले गांव डाडोला में जमीन विवाद के चलते गांव के ही संदीप नाम के व्यक्ति ने गांव के ही व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. ग्रामीणों का आरोप हैं कि इस हत्या में आरोपी के साथ उनके परिवार के भी सदस्य शामिल थे. जिनको पुलिस ने पकड़ा तो जरूर लेकिन बाद में संदीप को छोड़कर बाकी सभी आरोपियों को छोड़ दिया गया. जिस मामले में ग्रामीणों ने बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी से मिले ग्रामीण

वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपियों की पुलिस के साथ मिलीभगत है. आरोप है कि पानीपत डीएसपी सतीश वत्स के साथ आरोपियों की रिश्तेदारी है, जिसके चलते पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही. आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से ग्रामीणों में खासा रोष है.

ये भी पढ़ें:-पानीपत में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, 1 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details