हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इन सांसदों को किन्नरों से सीखना चाहिए, क्या रखा है हिंदू-मुस्लिम में - संसद में नारे

लोकसभा में AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी, भगवंत मान और साध्वी प्रज्ञा के शपथ ग्रहण के दौरान सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला. वहीं किन्नर समाज से ताल्लुक रखने वाली साधना ने जो कहा उससे बड़ी सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम में कोई हिंदू है, कोई मुस्लिम, कोई सिख बिरादरी से है, लेकिन सभी साथ रहते हैं, तो देश क्यों नहीं रह सकता है.

इन सांसदों को किन्नरों से सीखना चाहिए, क्या रखा है हिंदू-मुस्लिम में

By

Published : Jun 18, 2019, 7:54 PM IST

चंडीगढ़/पानीपत:आज सदन में जो हुआ वो किसी भी तरह से जायज नहीं ठहरा सकते हैं. टीएमसी और बीजेपी के सांसदों के बीच जमकर नारे लगे. वो भी ऐसे जो पढ़े लिखे...21वीं सदी के सांसदों से उम्मीद तो नहीं कर सकते हैं. लोकसभा में AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी, भगवंत मान और साध्वी प्रज्ञा के शपथ ग्रहण के दौरान सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला. वहीं किन्नर समाज से ताल्लुक रखने वाली साधना ने जो कहा उससे बड़ी सीख लेने की जरूरत है.

एक किन्नर की बात से इन सांसदों को सीखना चाहिए, देखिए रिपोर्ट

हम से इन्हें सीख लेनी चाहिए- किन्नर साधना
सोचने वाली बात है जो जिस स्थान को देश के सबसे बड़ा 'लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर' माना जाता है. वहां से ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं. इन तमाम परिस्थियों में किन्नर साधना का कहना है कि दुनिया को हम लोगों की तरफ देखना चाहिए. हम एक बिरादरी से नहीं है. हम किसी फर्क में नहीं रहते हैं. हम में कोई हिंदू है, कोई मुस्लिम, कोई सिख बिरादरी से है, लेकिन सभी साथ रहते हैं.

साधना की ये बातें 'बड़ी सीख' देती हैं
साधना का कहना है कि मैं तो बचपन से ही इस समाज के साथ रह रही हूं. बहुत छोटी थी तभी मेरे गुरु जी यहां लेकर आए थे. मुझे कभी एहसास नहीं हुआ कि मेरा कोई घर परिवार नहीं है. हालांकि साधना का कहना है कि किन्नर समाज में पढ़ाई लिखाई से अछूते रह जाते हैं, लेकिन जीवन तो सभ्य ही जीते हैं. समाज की धारा के साथ जुड़े हुए हैं. हो सकता है कि 'कुछ' लोगों कि मानसिकता बुरी होती है उनकी मानसिकता समाज को निचले दर्जे पर ले जाती है.

विस्तार से जानिए कि सदन में हुआ क्या
जैसे की ओवैसी अपनी सीट से उठकर शपथ के लिए वेल में आए सत्ताधारी दलों के सांसदों ने भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसके जवाब में ओवैसी ने भी दोनों हाथों को ऊपर उठाते हुए जोर-जोर से नारे लगाने का इशारा किया. इसके बाद उन्होंने अपनी शपथ पूरी की और अंत में जय भीम, अल्लाह-हू-अकबर और जय हिन्द के नारे लगाए.

पंजाब से संगरूर से चुनाव जीतकर आए आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने पंजाबी में शपथ ली, इसके बाद उन्होंने इंकलाब जिन्दाबाद के नारे से साथ शपथ खत्म की. इस पर कुछ सासंदों ने अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई.

साध्वी प्रज्ञा के शपथ लेने के दौरान विवाद हुआ और विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया. उनके बाद भी जब सांसद शपथ के बाद भारत माता की जय के नारे लगाने लगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details