पानीपत: कई समय से लगातार हो रही बारिश के चलते हथनी कुंड बैराज से यमुना नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. यही कारण है कि नदी के अंदर खड़ी हजारों एकड़ तरबुज, खरबुजें और सब्जियों की फसले डूब गई है. यमुना के अंदर बोई गई 20 हजार एकड़ फसलों में से 10 हजार एकड़ में बोई गई सब्जियां और तरबुज फसल बर्बाद हो गई है.
हजारों एकड़ फसल के पानी में डूबने से जिले के हजारों किसानों का करोड़ों रुपए का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. यमुना के अंदर बाढ़ के नुकसान पर कोई मुआवजा भी नहीं दिया जाता है.
शनिवार देर रात यमुना का जल स्तर बढ़ना शुरू हुआ, जो रविवार दोपहर बाद ढेड़ लाख क्यूसेक चेतावनी लेवल से 230.00 के नजदीक 229.70 के पास पहुंच गया. इससे यमुना नदी के अंदर खड़ी करीब 20 हजार एकड़ में से 10 हजार एकड़ फसल डूब चुकी है.