हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चोरों ने एक ही रात में 7 घरों को बनाया निशाना, 15 तोले सोना, ढाई किलो चांदी समेत नकदी लेकर फरार - panipat Latest crime news

पानीपत में थर्मल पावर कॉलोनी के ऑफिसर ब्लॉक में एक ही रात में चोरों ने सात घरों को निशाना बनाया. सात घरों से चोर सोने चांदी के गहने समेत नकदी लेकर फरार हो गए.

theft in officer block thermal power colony in panipat
पानीपत में चोरों ने एक ही रात में 7 घरों को बनाया निशाना

By

Published : May 16, 2023, 6:29 PM IST

पानीपत:हरियाणा के पानीपत जिले में चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. आरोपी आए दिन चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं. पानीपत में थर्मल पावर कॉलोनी के ऑफिसर ब्लॉक में चोरों ने एक रात ही रात में 7 घरों को निशाना बनाया. सातों मकानों से चोर नकदी और गहनों को लेकर फरार हो गए. बेखौफ चोर एक ही रात में सात अधिकारियों के घर से करीब 15 तोला सोना और ढाई किलो चांदी समेत लाखों की नगदी ले गए.

पानीपत थर्मल पावर स्टेशन की आवासीय कॉलोनी में चार अज्ञात चोरों ने सात अधिकारियों के घरों को निशाना बनाया है. चोर करीब 3 घंटे के भीतर कॉलोनी में सात घरों के अंदर जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे. साथ ही अलग-अलग जगहों पर लगे चार सीसीटीवी में चोरों की तस्वीरें भी कैद हो गई. सुबह घटना की जानकारी मिलते ही थर्मल के अधिकारी व थर्मल चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जांच की गई.

इस दौरान साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और मौके पर जरूरी साक्ष्य जुटाए गए. खबर है कि शातिर चोरों ने फिल्मी अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया. करीब 12 बजे आरोपी कॉलोनी के अंदर घुसे. यहां आरोपी बाउंड्री वॉल कूदकर घरों में एंटर हुए. इसके बाद जिन घरों में एसी और कूलर चलने की आवाज आई, उन घरों में चोर नहीं गए. लेकिन जिन घरों में ताला लगा था और अंदर कोई एसी कूलर चलने की भी आवाज नहीं आ रही थी. उन्हीं घरों में चोर ताला तोड़कर घुस गए.

ये भी पढ़ें:रोहतक में हवाई फायरिंग करने वाले बाप-बेटों पर मामला दर्ज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

जिस भी घर के दरवाजे पर ताला लगा था, उन सभी घरों के ताले तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में एएसपी मयंक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कई मकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. मतलोड़ा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. चोरों की धरपकड़ के लिए टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करेगी. पुलिस के हाथ आस-पास के सीसीटीवी भी लगे हैं. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details