हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Theft In Panipat: जनरल बुक डिपो पर चोरों ने लगाई सेंध, लाखों का सामान साफ - हरियाणा ताजा समाचार

पानीपत की बाबरपुर मंडी में चोरों ने जनरल बुक डिपो को निशाना (theft in babarpur mandi panipat) बनाया. चोरों लाखों का सामान चोरी कर फरार हो गए. दुकानदार ने बताया कि चोरों ने चोरी से पहले सारे सीसीटीवी कैमरे मोड़ दिए थे.

Theft in Babarpur Mandi of Panipat
जनरल बुक डिपो से चोरों ने लाखों का सामान किया पार

By

Published : Jun 9, 2022, 2:31 PM IST

पानीपत: बाबरपुर मंडी में चोरों का आतंक बना हुआ है. चोरों ने एक जनरल बुक डिपो स्टोर को अपना निशाना बनाया. सुनियोजित तरीके से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और दुकान से लाखों का सामान लेकर फरार (theft in babarpur mandi panipat) हो गए. दुकानदार ने चोरी की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करा दी है. मामला सामने आते ही पुलिस भी चोर की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि जिले में आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. ताजा मामला पानीपत के बाबरपुर मंडी का है. जहां चोरों ने एक जनरल बुक डिपो स्टोर को अपना निशाना बनाया और दुकान में रखा कैश व महंगी घड़ियों को लेकर फरार हो गए. यही नहीं चोरी के सबूत पुलिस को बरामद न हो इससे पहले ही चोरों ने जाते समय दुकान में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए.

दुकानदार विनोद जग्गा ने बताया कि वह हर रोज की तरह रात 10 बजे के करीब दुकान को बंद करके अपने घर गया था. सुबह आकर देखा तो दुकान में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था. आशंका होने पर जब दुकान में चेक किया गया तो जनरल स्टोर में रखे 40 हजार रुपए के बने हार गायब मिले. इसके अलावा दुकान में रखी 50,000 की नकदी भी चोरों ने पार कर लिए. दुकानदार का कहना है कि चोर ऊपर के रास्ते से गेट को तोड़कर अंदर आए थे. दुकान में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे तोड़ने के बाद चोरों ने घटना को अंजाम दिया.

दुकानदार ने बताया कि चोरों ने करीब एक लाख से भी ज्यादा का कैश और 50 से 60,000 की कीमत की घड़ियां लेकर फरार हो गए. दुकानदार विनोद जगगा ने बताया कि उसकी दुकान में हर जगह हर कोने पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. चोरों ने सारे सीसीटीवी कैमरे को मोड़ा हुआ था और जाते वक्त डीवीआर भी अपने साथ ले गए. फिलहाल दुकानदार द्वारा पुलिस को शिकायत दे दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details