पानीपत: 23 मई को मतगणना होनी है, जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत के संवाददाता ने हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार के साथ खास बातचीत की.
ईटीवी भारत की हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार के साथ खास बातचीत - election
लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना से पहले ईटीवी भारत ने परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार से बातचीत की. परिवहन मंत्री ने कहा कि जैसे रुझान आ रहे हैं उसके मुताबिक नरेंद्र मोदी निश्चित तौर पर अगले पीएम होंगे.
कृष्ण लाल पंवार, परिवहन मंत्री, हरियाणा
बातचीत के दौरान हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि जिस तरह से देश और हरियाणा के रुझान आ रहे हैं, निश्चित तौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे और हरियाणा में 10 की 10 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. कृष्णलाल पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सुरक्षा, विकास, भाईचारे और व्यापारी, कर्मचारी, किसान के लिए जो नीतियां बनाई हैं, उनका लाभ निश्चित तौर पर सभी को मिला है. इसी के चलते सभी ने बीजेपी को वोट दिया है.
Last Updated : May 22, 2019, 11:54 PM IST