पानीपत: दिल्ली-एनसीआर के बाद हरियाणा में स्मॉग का कहर देखने को मिल रहा है. पानीपत में रविवार को पिछले दिनों के मुकाबले स्मॉग में काफी बढ़ोतरी हुई है. जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत व आंखों में जलन की शिकायत हो रही है.
दमे और एलर्जी के मरीजों को है परेशानी
लोगों का कहना है कि प्रदूषण के चलते दमे और एलर्जी के मरीजों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अतिरिक्त हृदय, रक्तचाप और अवसाद के रोगियों को भी काफी हो रही है.
सुबह सैर करने वालों में आई कमी
पार्क में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों ने बताया कि सुबह की सैर करने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है.क्योंकि लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही है और खास कर सांस के मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है.