पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत सुताना गांव की रहने वाली राजस्थान पुलिस में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर नैना कैनवाल को राजस्थान पुलिस ने निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि नैना कैनवाल को 3 तारीख को रोहतक में सनसिटी फ्लैट की 14वीं मंजिल से अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली मोहन नगर थाना पुलिस ने रोहतक पुलिस की मदद से सनसिटी में अपहरण के आरोपी सुमित नांदल की लोकेशन ट्रेस की थी. जिसके बाद दिल्ली और रोहतक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी.
जितनी देर में पुलिस ट्रेस की गई लोकेशन पर पहुंची, तो उससे कुछ देर पहले ही सुमित नांदल वहां से फरार हो चुका था और जब फ्लैट का दरवाजा खटखटाया गया, नैना कैनवाल ने दरवाजा खोला तो पुलिस को वहां आरोपी नहीं मिला. लेकिन नैना दो अवैध हथियारों के साथ पकड़ी गई. रोहतक पुलिस ने नैना कैनवाल को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया था.
आज यानी रविवार को नैना कैनवाल को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं राजस्थान पुलिस ने नैना कैनवाल पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है. आपको बता दें कि नैना कैनवाल को अभी पुलिस में भर्ती हुए 1 साल भी नहीं हुआ और उसने हरियाणा में सरकारी नौकरी ना लगने पर राजस्थान पुलिस में अप्लाई किया था और उसे नौकरी मिल गई थी.