हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट 3500 लोगों का भर रहा पेट - haryana news corona

देशभर में लॉक डाउन जारी है, ऐसे में गरीब लोगों के आगे बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. लेकिन कई लोग इनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. उन्हीं में से एक सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट है. जोकि हर दिन 3500 गरीब और असहाय लोगों का पेट भर रही है.

panpatiSarbat da Bhala Charitable Trust
panipatSarbat da Bhala Charitable Trust

By

Published : Apr 15, 2020, 6:10 PM IST

पानीपत:लॉक डाउन के चलते पानीपत में दानी लोग खुलकर सामने आ रहे हैं. इसी के चलते सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट रोजाना 3500 गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगों के पास खाना पहुंचाने का काम कर रहा है.

ट्रस्ट के सदस्य हर दिन अलग-अलग जगहों पर निरीक्षण करते हैं. इस दौरान उन्हें जो भी गरीब लोग मिलते हैं, वो उन तक मदद पहुंचाते हैं. करीब 70 लोगों की इनकी टीम घर-घर जाकर खाना वितरित करती है.

ये भी पढ़ें-LOCKDOWN: पंचकूला के सेक्टर14 में सभी शराब की दुकानों को किया सील

प्रधान ने बताया कि खाना वितरीत करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाता है. उनका कहना है कि जबसे लॉक डाउन शुरु हुआ तब से ही ये ट्रस्ट लगातार लोगों की सेवा कर रही है. साथ ही जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक सेवा जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details