हरियाणा

haryana

पानीपत सब्जी मंडी बंद होने की फैली अफवाह

By

Published : Mar 20, 2020, 5:25 PM IST

पानीपत में सब्जी मंडी बंद होने की अफवाह फैली गई. जिसे मार्केट कमेटी के सचिव ने सीरे से खारिज किया है. पढ़िए पूरी खबर...

पानीपत सब्जी मंडी बंद होने की फैली अफवाह
पानीपत सब्जी मंडी बंद होने की फैली अफवाह

पानीपत:देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे और जनता कर्फ्यू होने की वजह से पानीपत में ये अफवाह फैल गई कि सनोली रोड स्थित सब्जी मंडी बंद कर दिए जाएंगे. इस तरह की अफवाह को पानीपत मार्केट कमेटी के सचिव ओम प्रकाश जागलान ने गलत बताया और लोगों से इस ओर ध्यान ना देने के लिए कहा.

पानीपत में सब्जी मंडी बंद होने की फैली अफवाह

ओम प्रकाश जागलान ने कहा कि सनोली रोड स्थित मुख्य सब्जी मंडी खुली रहेगी. अफवाहों में मत आएं, पैनिक मत हों. हर रोज की तरह सब्जियां मिलेंगी. उन्होंने कहा कि सिर्फ किसानों की मंडी को बंद किया गया है. जहां किसान खुद आकर सब्जियां बेचा करते थे, और वो भी जल्द ही खोल दी जाएगी.

ये भी पढ़िए:पंचकूला में विदेश से लौटे 24 लोग गायब, ढूढ़ने में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम

बता दें कि किसान सब्जी मंडी को बंद करने के बाद लोगों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी कि सब्जी मंडी 31 मार्च तक बंद रहेगी. साथ ही ये भी अफवाहें सामने आने लगी कि 31 मार्च तक सभी मंडियों और दुकानों को बंद कर दिया जाएगा. जिसके बाद हड़बड़ाहट और आनन फानन में लोगों ने मंडी से सब्जियां खरीदी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details