पानीपत: आज एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. मौसम बदलते ही चारो तरफ सुबह से ही घना कोहरा छा गया. घने कोहरे के कारण पानीपत नेशनल हाईवे-44 पर सिवाह गांव के पास कई वाहन आपस में टकरा गए. हादसा चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले रोड पर हुआ है. कम विजिबिलटी होने के कारण एक के बाद एक वाहन आपस में टकराते चले गए. सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई और दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को एक किनारे जगह देखकर लगा दिया.
दरअसल, चंडीगढ़ से सवारी लेकर दिल्ली जा रहे मनप्रीत सिंह ने बताया कि वह चंडीगढ़ से दो सवारियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ था. मनप्रीत ने बताया कि पानीपत फ्लाई ओवर को पार करने के बाद अचानक कोहरा ज्यादा हो गया और विजिबिलटी बहुत ही कम थी. उन्होंने बताया कि उससे आगे चलने वाली दो कारें आपस में टकरा गई. गाड़ियों को टकराते देख उसने अपनी कार को साइड में लगा लिया.
सड़कों पर धुंध छाने से नेशनल हाईवे-44 के पास कई वाहन आपस में टकराए, वाहन सवार सुरक्षित - weather change
पानीपत में घना कोहरा होने से सड़क हादसा हो (road accident in panipat) गया. विजिबिलटी कम होने से सड़कों पर धुंध छाया रहा जिसकी वजह से आगे से आ रहे वाहन दिखाई नहीं दे रहे थे. बताया जा रहा है कि हादसे में कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं.
यह भी पढ़ें-भिवानी बोलेरो कांड: राजस्थान पुलिस पर आरोपी श्रीकांत की गर्भवती पत्नी को पीटने का आरोप, गर्भ में बच्चे की मौत
साइड में लगाने के दो मिनट बाद ही उसकी कार को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी, फिर एक के बाद एक वाहन आपस में टकराते चले गए. लगभग 7 से 8 गाड़ियां इस हादसे में दुर्घटना ग्रस्त हो गई. गनीमत रही की किसी भी कार में सवार लोगों को चोट नहीं लगी. पुलिस ने जाम की स्थिति न बने इसके लिए सभी दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को साइड में लगवाकर जाम खुलवाया गया.
बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव की स्थिति बनी रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार तीन से चार दिन मौसम में परिवर्तन हो सकता है. आने वाले एक सप्ताह तक अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा.