पानीपत: शुक्रवार को पानीपत में सड़क हादसा हो गया. खबर है कि पानीपत में बाइक सवार दंपति ट्रक की चपेट में आ गए. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पति और पत्नी दोनों अपने लापता बच्चे को तलाशने के लिए करनाल से भिवानी गए गए थे. भिवानी से लौटते वक्त जब वो पानीपत खादी आश्रम के पास पहुंचे तो उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई. जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई.
मृतक के भाई रविंद्र ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उसका बड़ा भाई सुरेंद्र और भाभी रेखा अपने बेटे को ढूंढने के लिए उसके नाना के घर भिवानी में गए थे. उनका 17 साल का बेटा अरमान वीरवार को घर से बिना बताए कहीं निकल गया था. जब उसका कोई अता पता नहीं चला तो दोनों अरमान को ढूंढने के लिए घर से निकल गए. जब उसके भाई और भाभी दोनों अरमान के नाना के घर पहुंचे, तो अरमान अपने घर तरावड़ी जिला करनाल में पहुंच चुका था.