हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में सड़क हादसा: लापता बेटे की तलाश में निकले दंपति की मौत, ट्रक की चपेट में आई बाइक

पानीपत में बाइक सवार दंपति की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. दोनों अपने लापता बच्चे को ढूंढने के लिए भिवानी बच्चे के नानिहाल गए थे. लौटते वक्त उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई.

road accident in panipat
road accident in panipat

By

Published : Apr 14, 2023, 7:37 PM IST

पानीपत: शुक्रवार को पानीपत में सड़क हादसा हो गया. खबर है कि पानीपत में बाइक सवार दंपति ट्रक की चपेट में आ गए. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पति और पत्नी दोनों अपने लापता बच्चे को तलाशने के लिए करनाल से भिवानी गए गए थे. भिवानी से लौटते वक्त जब वो पानीपत खादी आश्रम के पास पहुंचे तो उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई. जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई.

मृतक के भाई रविंद्र ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उसका बड़ा भाई सुरेंद्र और भाभी रेखा अपने बेटे को ढूंढने के लिए उसके नाना के घर भिवानी में गए थे. उनका 17 साल का बेटा अरमान वीरवार को घर से बिना बताए कहीं निकल गया था. जब उसका कोई अता पता नहीं चला तो दोनों अरमान को ढूंढने के लिए घर से निकल गए. जब उसके भाई और भाभी दोनों अरमान के नाना के घर पहुंचे, तो अरमान अपने घर तरावड़ी जिला करनाल में पहुंच चुका था.

इस बात की जानकारी उन्होंने अपने भाई सुरेंद्र को दी कि अरमान घर पहुंच चुका है. इस सूचना पर भाई और भाभी भिवानी से वापस करनाल के लिए निकल पड़े. रास्ते में पानीपत के खादी आश्रम के सामने उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई. मृतक के भाई रविंदर ने बताया कि उन्हें पुलिस द्वारा सूचना मिली की उसके भाई और भाभी का एक्सीडेंट हो गया है. दोनों सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन हैं.

ये भी पढ़ें- चोरी के आरोप में तीन नाबालिग बच्चों को बेरहमी से पीटा, मुंडन कर गोबर उठवाया, FIR दर्ज

जब उन्होंने सिविल अस्पताल पानीपत में आकर देखा तो उसके भाई और भाभी दोनों ही मृत मिले. सुरेंद्र और रेखा दो बच्चों के माता पिता थे. सुरेंद्र राइस मिल में फोरमैन का काम करता था. फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details