हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में सड़क हादसा: कार ने सड़क किनारे चल रहे बच्चे को कुचला, मौके पर मौत

पानीपत में सड़क किनारे चल रहे चार साल के बच्चे को कार ने टक्कर (car crushed child in panipat) मार दी. इस टक्कर में बच्चे की मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 21, 2022, 3:48 PM IST

पानीपत: सोमवार को पानीपत में सड़क हादसा (road accident in panipat) हो गया. इस हादसे में चार साल के बच्चे की मौत हो गई. खबर है कि सेक्टर 29 के फ्लोरा चौक पर बच्चा अपने मां बाप के साथ सड़क किनारे चल रहा था. इस दौरान कार ने बच्चे को कुचल दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद भागने की कोशिश में कार चालक ने दोबारा बच्चे पर कार चढ़ा ‌‌दी. राहगीरों के शोर मचाने के बाद आरोपी ड्राइवर कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में लिया. वहीं बच्चे के परिजन बच्चे को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. फ्लोरा चौक के पास किराए पर रहने वाले मुस्तफा ने बताया कि वो मूल रूप से दिनहास जिला वेस्ट बंगाल का रहने वाला है और पेशे से श्रमिक है. वो 3 बच्चों का पिता है.

ये भी पढ़ें- Road Accident in Sirsa: सिरसा में एक निजी बस में लगी आग, हादसे में दो की मौत

सोमवार को वो और उसकी पत्नी साबना अपने 4 वर्षीय बेटे इनामुल हुसैन के साथ बाजार में सामान लेने गए थे. इसी दौरान वहां मैजिक गाड़ी HR-69D-2792 चालक ने सड़क किनारे चल रहे उसके बेटे इनामुल को टक्कर (car crushed child in panipat) मार दी. हादसे के बाद आरोपी मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घायल अवस्था में बच्चे को सिविल अस्पताल पानीपत ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पूरी वारदात में मुस्तफा का दूसरा बेटा भी घायल हो गया. पानीपत पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details