पानीपत: सोमवार को पानीपत में सड़क हादसा (road accident in panipat) हो गया. इस हादसे में चार साल के बच्चे की मौत हो गई. खबर है कि सेक्टर 29 के फ्लोरा चौक पर बच्चा अपने मां बाप के साथ सड़क किनारे चल रहा था. इस दौरान कार ने बच्चे को कुचल दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद भागने की कोशिश में कार चालक ने दोबारा बच्चे पर कार चढ़ा दी. राहगीरों के शोर मचाने के बाद आरोपी ड्राइवर कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में लिया. वहीं बच्चे के परिजन बच्चे को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. फ्लोरा चौक के पास किराए पर रहने वाले मुस्तफा ने बताया कि वो मूल रूप से दिनहास जिला वेस्ट बंगाल का रहने वाला है और पेशे से श्रमिक है. वो 3 बच्चों का पिता है.